वाराणसी में बाढ़ का खतरा…तेज रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का पानी, जलमग्न हुए घाट; DM ने जारी की चेतावनी

admin

वाराणसी में बाढ़ का खतरा...तेज रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का पानी, जलमग्न हुए घाट; DM ने जारी की चेतावनी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी की बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. वहीं, यूपी में गंगा का जल स्तर भी बढ़ रहा है. यूपी के वाराणसी में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण अब घाटों का सम्पर्क मार्ग भी टूट गया है. बनारस के करीब आधा दर्जन घाटों का आपसी संर्पक मार्ग टूटने से लोगों की मश्किलें भी बढ़ गई है. दरअसल 84 घाटों की श्रृंखला में एक घाट से दूसरे घाट जाना अब मुश्किल हो गया है.

फिलहाल लोगों को एक घाट से दूसरे घाट जाने के लिए गलियों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, वाराणसी में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की रफ्तार भी अब तेज हो गई है .मंगलवार को जलस्तर 1 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रहा था, लेकिन बुधवार को इसकी रफ्तार दोगुनी हो गई. अब गंगा का जलस्‍तर 2 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रहा है. बता दें कि वाराणसी में बुधवार की सुबह गंगा का जलस्तर 62.68 मीटर दर्ज किया गया है.

वाराणसी में अभी और बढ़ेगा जलस्तरवाराणसी में गंगा का जलस्तर अभी और बढ़ेगा. जानकारी के मुताबिक, गंगा बैराज कानपुर से करीब ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इस पानी को वाराणसी पहुंचने में 2 से तीन दिनों का वक्त लगेगा.उधर गंगा में उफान जो देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.

बाढ़ राहत शिविर के लिए जगह चिन्हितवाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने बैठक कर बाढ़ से निपटने के लिए टीम तैयार कर दी है. निचले इलाको में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी जा रही है. इसके अलावा बाढ़ में राहत पहुंचाने और बाढ़ राहत शिविर के लिए भी जगह चिन्हित करने के साथ ही उसके टेंडर की प्रकिया को भी पूरा किया जा रहा है. वहीं, सभी विभागों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
.Tags: Ganga river, Local18, UP floods, Varanasi DM, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 12:13 IST



Source link