वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 से 18 दिसंबर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो एक बार फिर काशी वासियों के लिए सौगातों की बरसात करेंगे. इस बार वाराणसी को अपनी दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है, जो कि दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली रूट पर चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को इसे हरी झंडी दिखाएंगे.
वाराणसी से दिल्ली रूट काफी व्यस्त रहती है. वंदे भारत समेत 4 ट्रेन सीधे तौर पर वाराणसी से बनकर दिल्ली जाती है, लेकिन उसके बावजूद यात्रियों की आपूर्ति पूरी नहीं हो पाती है. ऐसे में पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने काशिवासियो के दर्द को समझा और बेहतर यात्रा के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे दी है.
जानें कब से शुरू होगी नई वंदे भारत ट्रेन
वाराणसी की नई वंदे भारत ट्रेन 18 दिसंबर से ट्रेक पर चलनी शुरू हो जाएगी. इस वंदे भारत का रूट वाराणसी से प्रयागराज, कानपुर होते हुए दिल्ली जाएगी. यह वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से संचालित होगी.
ये भी पढ़ें: मेक माय ट्रिप की आई शामत: 3 युवकों को भेजा दुबई, 7 दिन नर्क कर दी जिंदगी, अब कंपनी को देना होगा इतना जुर्माना
बता दें कि इससे पहले देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को सौगात वाराणसी को ही मिली थी ,जो कि वाराणसी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हुई. ऐसे में पीएम मोदी अब दूसरी वंदे भारत ट्रेन वाराणसी को देकर वाराणसी के लिए एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं.
.Tags: UP news, Vande bharat train, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 18:26 IST
Source link