अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले सूर्यदीप सिंह ने 45वें यूपी स्टेट निशानेबाजी कॉम्पिटीशन में बड़ी सफलता हासिल की है. सूर्यदीप ने 50 मीटर राइफल प्रोन पोजिशन में सिल्वर मेडल पर निशाना साधा है. दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुए इस प्रतियोगिता में सूर्यदीप के दिखाए इस कमाल के बाद उनके घर और गांव में खुशी का माहौल है. बनारस के कृष्णापुर गांव के रहने वाले सूर्यदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत की थी. इसकी प्रेरणा उन्हें अपने परिवार से मिली है.
सूर्यदीप के पिता अमरजीत सिंह भी खिलाड़ी हैं. इसके अलावा उनके घर में और भी कई लोग इस विधा से जुड़े हुए हैं.
सूर्यदीप ने कहा कि उनका सपना अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतकर कर वाराणसी और अपने गांव के साथ देश का नाम रोशन करना है. उन्होंने बताया कि नेशनल के बाद इंडिया टीम में भी अपनी जगह बनाने का प्रयास करेंगे.
बता दें कि सूर्यदीप ने इसके पहले भी शूटिंग कॉम्पिटीशन में कई मेडल हासिल किए हैं. इसके पहले सूर्यदीप 300 मीटर बिगबोर प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने बाद उन्होंने राज्य स्तर के इस कॉम्पिटीशन में दूसरा स्थान हासिल किया है.
खेलो इंडिया से मिल रही मददसूर्यदीप ने बताया कि सरकार के खेलो इंडिया प्रोग्राम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान मिल रही है. इससे छोटे-छोटे गांव के खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट मिल रहा है और वो बेहतर कर पा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Banaras news, Shooting, Up news in hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 13:54 IST
Source link