वाराणसी: ज्योतिष के छात्र अब बनेंगे आर्किटेक्ट, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने शुरू किया इंटीरियर कोर्स

admin

वाराणसी: ज्योतिष के छात्र अब बनेंगे आर्किटेक्ट, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने शुरू किया इंटीरियर कोर्स



हाइलाइट्स20 अगस्त से शुरू हो चुकी है प्रवेश प्रक्रिया छात्रों को डिग्री के साथ डिप्लोमा करने का मौका वाराणसी. वेद और ज्योतिष  सीखने वाले छात्र व छात्राएं अब माथे पर तिलक लगाकर आपके घर का इंटीरियर करेंगे. वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दिन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में पहली बार ये सुविधा शुरू होने जा रही है. जिसके अंतर्गत पहली बार विश्वविद्यालय में इंटीरियर कोर्स शुरू किया जा रहा है.
समय के साथ अब संस्कृत विश्वविद्यालय भी अपग्रेड हो रहा है. ज्योतिष और संस्कृत सीखने वाले छात्र अब घर की साज सज्जा में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए दिन दयाल उपाध्याय केंद्र के अंतर्गत इंटीरियर कोर्स शुरू किया गया है, जिसमें छात्र व छात्राओं को आर्किटेक्ट के गुर सिखाए जाएंगे.
पीआरओ शशिंद्र मिश्रा ने बताया कि ये कोर्स ज्योतिष वास्तुशास्त्र के साथ सम्मिलित किया गया है, ताकि आधुनिक समय में वास्तु के साथ ही घर का इंटीरियर हो सके, जिससे घरों के मालिक को लाभ मिले. इसी उद्देश्य के साथ संस्कृत बोलने और ज्योतिष जानने वाले छात्रों को इंटीरियर कोर्स सिखाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस कोर्स में जहां संस्कृत के छात्रों को रोजगार मिलेगा तो वहीं वास्तु के साथ घर के मालिकों को इंटीरियर की सुविधा मिलेगा. यानी आप कह सकते हैं की कॉम्बो पैक में आपका घर पूरी तरह से सुसज्जित होगा.
20 तारीख से शुरू हुई है एडमिशन प्रक्रियापीआरओ शशिंद्र मिश्रा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 20 तारीख से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि कोर्स तीन साल का है. अगर छात्र एक साल का ही कोर्स करता है तो उसे डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलेगा. अगर 6 महीने का कोर्स करता है तो सर्टिफिकेट मिलेगा. इसके अलावा दो साल का कोर्स करने पर एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 08:12 IST



Source link