ऋषभ चौरसिया/लखनऊः ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब सहूलियत मिलेगी. लखनऊ से गोरखपुर के बाद अब हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से देहरादून के बीच चलेगी. यह ट्रेन उत्तर रेलवे के हिस्से में रहेगी, जो पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी. ट्रेन सुबह देहरादून को जाएगी और रात में लखनऊ में वापस आ जाएगी. इससे एक दिन में देहरादून जाकर लौटा जा सकेगा. इस नवरात्र में समय सारणी और किराये की घोषणा हो सकती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए सुबह चलेगी और रात में लखनऊ लौटेगी. इस ट्रेन में आठ कोच होंगे, जिनमें चेयरकार और एक्जीक्यूटिव चेयरकार की सुविधाएं होंगी. ट्रेन का रूट लखनऊ से हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, और देहरादून तक होगा. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस यात्रा में पांच ठहराव स्थापित किए गए हैं. ट्रेन किराया 1200 से 18 00 रुपये के बीच की संभावित है.
लखनऊ से देहरादून सीधी ट्रेनपहले वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. लेकिन इस रूट पर पहले से ही तमाम ट्रेनें चल रही हैं, जैसे कि तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी, लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस आदि इसलिए, रेलवे प्रशासन ने फैसला किया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ से देहरादून के बीच चलाया जाए.
लखनऊ वासियों को होगी सुविधायह फैसला उत्तराखंड के लोगों की मांग के आधार पर किया गया है, लखनऊ में लगभग पांच लाख उत्तराखंड के लोग रहते हैं और उनकी यात्रा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस उपयुक्त होगी. वर्तमान में लखनऊ से देहरादून के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है और अन्य शहरों से चलने वाली ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरती है. हावड़ा-दून एक्सप्रेस को ऋषिकेश ले जाने का फैसला लिया गया है, जिससे कि इससे होने वाली समस्याएं कम होंगी
.FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 11:03 IST
Source link