हाइलाइट्सगोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगीगोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑनलाइन बुकिंग शुरूयह ट्रेन गोरखपुर और लखनऊ के बीच सिर्फ दो स्टेशन पर ही रुकेगी लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगी और राज्य के महत्वपूर्ण शहरों की परिवहन सुविधा में सुधार करेगी तथा पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू गई है. IRCTC की वेबसाइट पर आप इस ट्रैन की बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के दौरान फ़ूड और नो फ़ूड का ऑप्शन भी है. अगर आप नो फ़ूड का ऑप्शन चुनते हैं तो आप 800 रुपये में गोरखपुर से लखनऊ पहुंच सकते हैं.
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में अगर आप फ़ूड ऑप्शन के साथ बुकिंग करते हैं तो आपको गोरखपुर से 890 रुपये देने होंगे, इसमें आपको सिर्फ ब्रेकफास्ट मिलेगा. लखनऊ से गोरखपुर के लिए बुकिंग पर आपको 1005 रुपये देने होंगे. लखनऊ से यात्रा करने दौरान आपको ट्रेन में डिनर सर्व किया जाएगा. फ़ूड का विकल्प चुनने पर अप और डाउन के किराए में 115 रुपये का अंतर है. यह चेयरकार का किराया है.
वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ आने में 04: 15 घंटे लगेंगे, जबकि लखनऊ से गोरखपुर आने में 04:05 घंटे लगेंगे. इस दौरान ट्रेन दो जगहों पर रुकेगी. इस दौरान यह ट्रेन सिर्फ दो जगह रुकेगी बस्ती और अयोध्या. शनिवार को छोड़कर यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर खुलेगी और लखनऊ 10:20 बजे पहुंचेगी. लखनऊ से यह ट्रेन शाम 7 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और गोरखपुर रात 11: 25 पर पहुंचेगी.
.Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 13:44 IST
Source link