अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. कपल्स के इस त्योहार के बीच सोने की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है. यूपी के वाराणसी में गुरुवार (8 फरवरी) को सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है. हालांकि आज चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. बता दें कि सोने व चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 8 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 250 रुपये उछाल के बाद 58150 रुपये हो गई है. इससे पहले 7 फरवरी को इसका भाव 57900 रुपये था. वहीं, 6 फरवरी को इसकी कीमत 58100 रुपये थी. जबकि 5 फरवरी को इसका भाव 58250 रुपये, तो 4 फरवरी को 58450 रुपये था.
24 कैरेट के भाव में 280 रुपये का उछाल 22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 280 रुपये उछलकर 63460 रुपये हो गई है. वहीं, 7 फरवरी को इसका भाव 63180 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रुपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि सर्राफा बाजार में लगातार तीन दिन सोने की कीमतों में गिरावट के बाद अब उछाल देखने को मिला है. उम्मीद है कि आगे भी इसके कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.
काशी में चांदी के भाव ठहरेसोने से इतर चांदी की कीमत में गुरुवार को कोई बदलाव नहीं आया. बाजार में एक किलो चांदी की कीमत 74500 रुपये बनी हुई है. 7 फरवरी को भी इसका यही भाव था. वहीं, 6 फरवरी को इसकी कीमत 75200 रुपये थी. इससे पहले 5 फरवरी को इसका भाव 75500 रुपये, तो 4 फरवरी को 76500 रुपये प्रति किलो था.
.Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold price in UP, Gold Rate Today, Local18FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 10:15 IST
Source link