IND vs ENG 2nd Test Day 4 Highlights: वाइजैग टेस्ट में पूरी दुनिया ने ‘BAZBALL’ का दम निकलते देखा है. 600 रन का टारगेट चेज करने का भी दम भरने वाली इंग्लैंड की टीम को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मुंह की खानी पड़ी है. भारत ने इंग्लैंड को वाइजैग टेस्ट में चार दिनों के अंदर ही पटखनी दे दी है. भारतीय टीम ने इस मैच को 106 रनों से जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
वाइजैग में ‘BAZBALL’ का निकला दमभारत ने इसी के साथ ही इंग्लैंड से पहले टेस्ट मैच की हार का बदला भी ले लिया है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया था. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपने आक्रामक तेवर दिखाए और ‘BAZBALL’ की चुनौती को ध्वस्त कर दिया. बता दें कि बीते दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का कहना था कि इंग्लिश खिलाड़ियों से कोच ब्रैंडन मैक्कुलम से चर्चा हुई थी कि अगर भारत 600 रनों का टारगेट भी देगा तो हम इसे हासिल करने की कोशिश करेंगे. मैच में 180 ओवर बचे हैं और हम टारगेट को 60 या 70 ओवर में चेज करने की कोशिश करेंगे.
भारत ने इंग्लैंड से लिया बदला
भारतीय टीम ने वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट दिया था. चौथी पारी में आज तक भारत में कभी इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं हुआ था. 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने इस मैच को 106 रनों से जीत लिया. इससे पहले 143 रन की अहम बढ़त के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म हुई. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाते हुए 104 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की पहली पारी 55.5 ओवर में 253 रन सिमट गई थी.
पहली पारी में भारत ने बनाए थे 396 रन
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की शानदार पारी खेली थी. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक के दौरान 290 गेंदों की पारी में 19 चौके और सात छक्के जड़े. इंग्लैंड के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट लिए थे. इसके अलावा टॉम हार्टले को 1 विकेट मिला.