Vaibhav Suryavanshi vs Karim Janat: आईपीएल 2025 का 47वां मैच गेंदबाजों के लिए अच्छा नहीं रहा. मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने तबाही मचा दी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले शुभमन गिल, जोस बटलर और साई सुदर्शन ने राजस्थान के बॉलर्स के बॉलर्स को कूटा. इसके बाद बारी मेजबान टीम के बल्लेबाजों की थी. वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल टाइटंस के बॉलर्स पर टूट पड़े.
गुजरात के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तो 35 गेंद में ही शतक ठोक दिया. उन्होंने मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, राशिद खान और वॉशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों से सजी टीम की धज्जियां उड़ा दीं. इन सभी दिग्गजों के बीच डेब्यू करने वाले अफगानिस्तान के खिलाड़ी करीम जनत भी नहीं बख्शे गए. वैभव ने आईपीएल में उनके पहले ही ओवर में तूफानी अंदाज में रन बटोरे. जनत के ओवर में वैभव ने 30 रन ठोके.
वैभव ने करीम जनत पर किया प्रहार
यह पहली बार नहीं है जब करीम जनत का भारत में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.बेंगलुरु में भारत के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में करीम जनत ने एक ओवर में 36 रन दिए थे. अब वैभव ने उनके ऊपर प्रहार कर दिया. उन्होंने करीम जनत के ओवर में 6, 4, 6, 4, 4, 6 रन मारे और गेंदबाज को पूरी तरह से निराश कर दिया. 14 साल के इस युवा खिलाड़ी ने शतक बनाया और टी20 प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
ये भी पढ़ें: Video: राहुल द्रविड़ को कभी ऐसे देखा क्या? वैभव सूर्यवंशी ने ‘कोच साहब’ को व्हीलचेयर से उठा दिया, सैल्यूट भी ठोका
75 लाख रुपये में गुजरात ने खरीदा
करीम जनत को जेद्दा में आईपीएल की मेगा नीलामी के दौरान 75 लाख रुपये में खरीदा गया था. 28 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने 160 टी20 मैचों में 2494 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उनके नाम 118 विकेट भी हैं. जनत आईपीएल में अपने डेब्यू को भूलना चाहेंगे और अगर गुजरात की टीम उन्हें फिर से मौका देती है तो वह नई शुरुआत करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: सचिन से वैभव सूर्यवंशी तक…राशिद खान पर लगे सिक्स से हैरान मत होइए, कभी अब्दुल कादिर को भी दिन में दिखे थे तारे
मैच में क्या हुआ?
राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वह चोटिल संजू सैमसन की जगह कमान संभाल रहे हैं. गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 50 गेंद पर 84, जोस बटलर ने 26 गेंद पर नाबाद 50 और साई सुदर्शन ने 30 गेंद पर 39 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच को जीत लिया. वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 265.79 का रहा. यशस्वी जायसवाल 40 गेंद पर 70 और रियान पराग 15 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे.