भारत के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने कातिलाना प्रदर्शन के दम पर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ IPL मैच में महज 40 गेंदों में ही शतक ठोक दिया. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान 55 गेंदों में 141 रन जड़ डाले. अभिषेक शर्मा ने 256.36 की स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 14 चौके और 10 छक्के उड़ाए. अभिषेक शर्मा की इस तूफानी पारी के बाद उनके मेंटॉर युवराज सिंह ने बड़े ही चुटीले अंदाज में उनकी टांग खींची है.
युवराज ने खींची अभिषेक शर्मा की टांग
अभिषेक शर्मा के टैलेंट को निखारने में उनके मेंटॉर और टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर युवराज सिंह का बड़ा रोल रहा है. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा दोनों ही युवराज सिंह के चेले हैं. अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के बाद युवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल! इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही. शानदार पारी, अभिषेक शर्मा. अच्छा खेले, ट्रेविस हेड. इन ओपनिंग बल्लेबाजों को एक साथ बैटिंग करते देखना एक ट्रीट है. श्रेयस अय्यर को भी देखना काफी शानदार रहा.’
(@YUVSTRONG12) April 12, 2025
चौथे ओवर में मिला जीवनदान
बता दें कि अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान चौथे ओवर में जीवनदान मिला था. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने इस ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच आउट कर दिया था, लेकिन वह गेंद ‘नो-बॉल’ निकली और अभिषेक शर्मा आउट होने से बच गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा बहुत खतरनाक हो गए और 40 गेंदों में शतक ठोक दिया. अभिषेक शर्मा, जो लंबे समय से युवराज सिंह के मार्गदर्शन में खेल रहे हैं, उन्होंने पंजाब किंग्स के बॉलिंग अटैक को ध्वस्त कर दिया.
पंजाब को SRH ने बुरी तरह धो डाला
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शनिवार को खेले गए IPL के हाईस्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 245 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 18.3 ओवर में ही 246 रन का विशाल टारगेट चेज कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अभिषेक शर्मा ने इस दौरान महज 55 गेंदों में ही 141 रन ठोक डाले. अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के उड़ाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 256.36 का रहा. वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रन बनाए थे.