Last Updated:April 10, 2025, 05:36 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : वृषभ राशि के जातकों के लिए आज शुभ रंग हल्का पीला और शुभ अंक 4 है. आज के दिन किसी को न पैसे उधार दें और न ही धन का दान करें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो सकती है.X
वृषभ राशि दैनिक राशिफलहाइलाइट्सआज इन्हें बिजनेस में सफलता मिलेगी.लव लाइफ में वृषभ राशि वालों को मुश्किलें आ सकती हैं.आज वृषभ राशि वाले पैसे का दान न करें.वाराणसी. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के योग का सीधा असर लोगों की राशियों पर पड़ता है. 10 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग बन रहा है. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरुवार का पूरा दिन कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय कहते हैं कि वृषभ राशि के जातकों को आज बिजनेस और करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. लेकिन उनकी लव लाइफ में कई तरह की मुश्किलें सामने आ सकती हैं. पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार, गुरुवार के दिन वृषभ राशि वालो को आर्थिक फायदा होगा. बिजनेस के क्षेत्र में भी वृद्धि के योग दिखाई दे रहे हैं. आज आपका पूरा दिन सुखमय रहेगा और अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते है. लेकिन आज निवेश करने से बचें.
लव लाइफ में खटपटलव लाइफ के क्षेत्र में आज वृषभ राशि वालो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आज किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी पार्टनर से आपका झगड़ा हो सकता है. आज आप पार्टनर से बातचीत में थोड़ी सावधानी जरूर बरतें. जो लोग सिंगल हैं, उनके जीवन में आज पार्टनर की एंट्री हो सकती है. ये समय प्रपोज के लिए भी अच्छा है.
नौकरी बदलने के योगबात करियर की करें तो आज वृषभ राशि वाले ऐसे लोग जो लंबे समय से करियर में बदलाव के बारे में सोच रहे हैं, वो नौकरी बदल सकते हैं. आज प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. ऑफिस में फुल माइंड से काम करेंगे.
दान से रहें दूर आज आपका शुभ रंग हल्का पीला और शुभ अंक 4 है. आज के दिन आप किसी को भी न तो पैसे उधार दें और न ही आज धन का दान करें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 05:36 ISThomeastroकरियर में सफलता, लव लाइफ में आफत, वृषभ राशि वाले न करें आज ये काम