वृषभ राशि 29 मार्च राशिफल: लव लाइफ शानदार, करियर में मुश्किलें

admin

वृषभ राशि 29 मार्च राशिफल: लव लाइफ शानदार, करियर में मुश्किलें

Last Updated:March 29, 2025, 06:58 ISTVrishabh Rashi: पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 29 मार्च का दिन लव लाइफ के लिहाज से वृषभ राशि वालों के लिए तो बेहतर है. लेकिन आज उन्हें करियर सम्बंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैX

वृषभ राशि वालों का दैनिक राशिफलहाइलाइट्सलव लाइफ रहेगा शानदारकरियर में आ सकती हैं बाधाएंउरद की दाल का दान करेंवाराणसी: मानव जीवन पर ग्रह नक्षत्रों का सीधा प्रभाव पड़ता है. ग्रहों की चाल राशियों का भाग्यफल तय करती है.वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार 29 मार्च को चैत्र अमावस्या तिथि और शनिवार का दिन है.इस दिन उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र और ब्रह्म योग का संयोग बन रहा है.यह संयोग वृषभ राशि के जातकों के जीवन में थोड़ा खलल डाल सकता है.आइये जानते है काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए शनिवार का पूरा दिन बिजनेस,करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.

पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 29 मार्च का दिन लव लाइफ के लिहाज से वृषभ राशि वालो के लिए तो बेहतर है लेकिन आज उन्हें करियर सम्बंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.इसके अलावा आज आपको स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या भी हो सकती है.आज आपको वाहन चलाने में भी थोड़ी सावधानी रखनी होगी.लव लाइफ रहेगा शानदारवृषभ राशि वालों का लव लाइफ आज शानदार रहेगा.आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकते है.आज आप अपने पार्टनर से अपने विवाह का प्रस्ताव भी रख सकेंगे.वहीं जो लोग सिंगल है आज उनकी तलाश पूरी हो सकती है.

करियर के लिहाज से रहेगा मुश्किल भरा दिनकरियर की अगर बात करें तो वृषभ राशि के जातकों को आज इस क्षेत्र में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.जो लोग मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्यरत है आज उन्हें ज्यादा भाग दौड़ करनी पड़ेगी.जिसके कारण वो मानसिक रूप से भी थोड़े परेशान होंगे.लेकिन तमाम मुश्किलों का बाद भी आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करना होगा.

शेयर बाजार में करें निवेश बात वृषभ राशि वालो के आर्थिक स्थिति की करें तो आज उसकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी.आज आपको बिजनेस में फायदा होने की संभावना है.आज आप किसी को पैसे भी उधार न दें वरना इससे आपके पैसे फंस सकतें है.यदि आप निवेश की सोच रहे है तो यह समय उस लिहाज से काफी अच्छा है.इससे आपको भविष्य में फायदा होगा.

उरद के दाल का करें दानआज आपका शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 8 है.आज आप शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं.इसके साथ ही किसी जरूरतमंद या गरीब को सवा किलो उरद क दाल का दान करें. इससे आपके जीवन के कष्ट दूर होंगे.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :March 29, 2025, 06:58 ISThomeastroशनि ला सकते हैं करियर में बाधा! वृषभ राशि वाले तुरंत करें ये उपायDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link