वृंदावन: वसूली के विरोध में पार्किंग संचालक ने श्रद्धालु को लाठी-डंडों से पीटा, कपड़े फाड़े

admin

वृंदावन: वसूली के विरोध में पार्किंग संचालक ने श्रद्धालु को लाठी-डंडों से पीटा, कपड़े फाड़े



वृंदावन. उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन (Mathura-Vrindavan) को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना में पार्किंग संचालकों के बाहर के श्रद्धालुओं से मारपीट की. इस मारपीट में श्रद्धालुओं के कपड़े तक फाड़ दिए गए. घटना का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने खुद जैंत थाने में मामला दर्ज आरोपियों की तलाश कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना वृंदावन सुनरख रोड की है.

बताया जा रहा है कि ये मारपीट अवैध वसूली को लेकर हुई. जैंत थाना क्षेत्र के वृंदावन-सुनरख रोड स्थित नगला रामताल पर बांके बिहारी श्री हरिदास पार्किंग में ये घटना हुई. पार्किंग संचालक अवैध वसूली कर रहा था जिसका विरोध करने पर उसने श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की. यही नहीं उसने महिलाओं और बच्चों को गालियां भी दीं.

श्रद्धालुओं की नहीं हो सकी है पहचानवायरल हो रहे वीडियो में रामताल रोड पर छह शिखर मंदिर के पास एक पार्किंग पर संचालक और दबंग श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. दो मिनट नौ सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे मारपीट में कपड़े फाड़ने से एक श्रद्धालु नग्न हो गया. इसके बावजूद भी लोग उसके साथ मारपीट करते रहे. श्रद्धालु कहां से आए थे और कौन थे फिलहाल ये पता नहीं चल सका है. घटना के बाद वह अपने गंतव्य को चले गए.

हालांकि पुलिस ने अपनी तरफ से घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ सदर प्रवीण मलिक के मुताबिक वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने पार्किंग का लाइसेंस निरस्त कराने का फैसला किया है.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक शख्स को लोग किस तरह लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. हालांकि कई लोग उन्हें बचाने का भी प्रयास कर रहे हैं. हालांकि दबंग किसी की नहीं सुन रहे और शख्स को पीटते रहे. इन मार पिटाई के चलते श्रद्धालु के कपड़े भी फट गए. इसके बाद वहां मौजूद एक शख्स ने पीड़ित को अपना गमछा पहनने के लिए दिया. इसके बावजूद भी दबंग वहां नहीं रुके और डंडों से पीटते रहे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mathura news, VrindavanFIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 16:11 IST



Source link