वृंदावन का पहला मंदिर, 350 साल से कर रहा अपने आराध्य का इंतजार

admin

News18 हिंदी - Hindi News



वृंदावन के सप्त देवालय मंदिर में यह मंदिर शामिल है. मान्यता के अनुसार सप्त देवालय मंदिरों की स्थापना चैतन्य महाप्रभु के अलग-अलग शिष्यों ने की थी.1669 में औरगज़ेब ने जब ब्रज में आक्रमण किया था और इस मंदिर की एक चोटी को क्षतिग्रस्त कर दिया था जो आज भी टूटी अवस्था में मौजूद है.( रिपोर्ट : सौरव पाल)



Source link