मेरठ. यूपी के मेरठ में रियल एस्टेट कारोबारी राजीव सिंघल का पूरा परिवार कुछ दिन पहले वृंदावन दर्शन करने गया था. उसी दौरान उनके घर से लाखों रुपए की चोरी हो गई. इस चोरी की घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया था. जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने चोरी की वारदात करने वालों का खुलासा किया. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद घटना के खुलासे के लिए पुलिस लगातार मेहनत कर रही थी. लेकिन अब जाकर सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दो अभी फरार हैं. पुलिस ने चोरी का शत प्रतिशत माल भी बरामद कर लिया है. जिसके लिए कारोबारी और उनके साथियों ने पुलिस का स्वागत भी किया. बता दें पता चला है कि यह चोर कोई और नहीं बल्कि घरों में रंगाई-पुताई का काम करते हैं.
मेरठ के पुलिस लाइन के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर की शिनाख्त की और फिर उसे धर दबोचा. पुलिस अधिकारियों की माने तो चोर सोहेल के पास से चोरी का माल बरामद हो गया है. यह लोग घरों में रंगाई पुताई का काम करते हैं और इसी दौरान रेकी भी कर लेते हैं.
सबील ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात की साजिश रची और फिर जिस दिन कारोबारी अपने परिवार के साथ वृंदावन दर्शन करने के लिए गया था. उसी दिन उन्होंने घर खाली पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हेलमेट लगाए हुए चोर की तस्वीरें कैद हुई. जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई. यह लोग चोरी का माल बेचने के लिए सराफा बाजार जा रहे थे. तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. आरोपी सबील का लंबा चौड़ा अपराधी का इतिहास भी है. उसे पर 6 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 23:14 IST