अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. जिस तरह से देशभर में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ रहा है. ऐसे में अब इलेक्ट्रिक वाहनों को समझना इलेक्ट्रिक वाहनों में नई तकनीक का ईजाद करने और उसके विशेषज्ञों को तैयार करने के लिए नया कोर्स शुरू किया जा रहा है. जी हां कानपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अगले सत्र से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर नया कोर्स शुरू हो रहा है. जिसके जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल के विशेषज्ञ तैयार किए जा सकेंगे.
कानपुर के पांडू नगर स्थित आईटीआई में सत्र 2024-25 में संस्थान में कई नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. जिसमें मुख्य रूप से चार नए कोर्स शामिल किए गए हैं. इसमें सबसे खास कोर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल पर है जो 2 साल का है. यह उत्तर प्रदेश का पहला संस्थान है जो इस तरीके का कोर्स लेकर आया है. इस कोर्स के लिए मंजूरी मिल चुकी है.
चार नए कोर्स को मिली मंजूरीआईटीआई पांडू नगर के प्रिंसिपल डॉक्टर नरेश कुमार ने बताया कि चार नए कोर्स को सत्र 2024-25 में मंजूरी मिली है. जिसको लेकर संस्थान में तैयारियां शुरू कर दी गई है. ये चारों कोर्स नई तकनीक पर आधारित है. इनमें से तीन कोर्स 2 साल के हैं जबकि एक कोर्स एक साल का है. इसमें सबसे खास इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कोर्स से जो 2 साल का है. इसमें छात्राओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल की बारीकियां के बारे में पढ़ाया जा सकेगा .
विशेषज्ञों की कमी दूर करना लक्ष्यआज इलेक्ट्रिक व्हीकल बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके विशेषज्ञ बेहद कम है. ऐसे में इस कोर्स के माध्यम से यहां पर विशेषज्ञ तैयार किए जाएंगे. जो इस क्षेत्र में काम कर सकेंगे ताकि तकनीक को और एडवांस किया जा सके और इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की कमी को दूर किया जा सके.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 23:14 IST
Source link