उत्तर प्रदेश में अव्वल आया चित्रकूट जिले का पहाड़ी थाना, जानिए क्यों?

admin

उत्तर प्रदेश में अव्वल आया चित्रकूट जिले का पहाड़ी थाना, जानिए क्यों?



धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण पोर्टल आईजीआरएस शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के तहत समस्याओं के निस्तारण में यूपी में चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाने को प्रथम स्थान मिला है. पहाड़ी थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना आईजीआरएस का मुख्य उद्देश्य हर उस व्यक्ति को न्याय दिलाना है, जो निचले स्तर पर न्याय पाने से किसी कारणवश वंचित रह जाता है.

योजना को सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से संचालित किया जा रहा है. प्रार्थनापत्र पर क्या कार्रवाई हुई, संबंधित व्यक्ति विभाग की कार्रवाई से संतुष्ट है या नहीं, इसकी भी जानकारी दी जाती है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुल 1734 थानों में अक्टूबर और नवंबर में पहाड़ी थाने ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि शासन की मंशानुरूप यह प्रयास होगा कि आगे भी अपना स्थान बरकरार रखें. चित्रकूट पुलिस महकमे में खुशी देखी जा रही है कि उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले का पहाड़ी थाना प्रथम आया है. जिले में सभी थाना प्रभारियों का प्रयास है कि जिले के सभी थाना जरूर इस फेहरिस्त में अव्वल आते रहेंगे. जिले में जनता की शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने का पुलिस प्रयास करती रहेगी.

आईजीआरएस है क्या?उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूबे के निवासियों के लिए जनसुनवाई पोर्टल IGRS तैयार किया गया है. प्रदेश में निवास कर रहे लोग अपनी किसी भी तरह की शिकायत इस पोर्टल पर कर सकते हैं. योगी सरकार ने जनता की सहायता के लिए और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए IGRS पोर्टल शुरू किया है.

इसके माध्यम से आप अपनी शिकायत सीधे ही उत्तर प्रदेश सरकार के पास पहुंचा सकते हैं. जहां से आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और यहां पर आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद अपने शिकायत की स्थिति ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 14:49 IST



Source link