लखनऊ. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक दोपहर बाद तक पश्चिमी यूपी और तराई के कई जिलों में बारिश की संभावना है. पूर्वांचल के भी एक दो जिले बारिश से तरबतर हो सकते हैं. इन जिलों में बारिश के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार के हवा के तेज झोंके भी चल सकते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में दोपहर बाद तक बारिश की संभावना दिखाई दे रही है वे जिले हैं – अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बिजनौर, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, ललितपुर, इटावा, बलिया, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर और महाराजगंज.
ये भी पढ़ें- अयोध्या बनाम फैजाबाद: कांग्रेस ने कहा, ‘जवाबी कव्वाली’, संतों ने कहा, ‘तो नहीं होने देंगे ओवैसी की रैली’
बाढ़ प्रभावित जिलों में बिगड़ेंगे हालातज्यादा बारिश से उन जिलों में हालात और खराब हो सकते हैं, जहां पहले से ही लोग बाढ़ की चपेट में हैं. पूर्वांचल और तराई के ज्यादातर जिले बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. ऐसे में इन जिलों में हर रोज हो रही बारिश से हालात सुधरने की ओर नहीं हो पा रहा है. और ज्यादा बारिश से हालात और भी गंभीर होने की आशंका गहरा गई है. हालांकि अनुमान के बावजूद कल शुक्रवार को प्रदेश में ज्यादा बारिश नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में चप्पे-चप्पे पर पहरा, पुलिस के 2000 जवान तैनात, ड्रोन और CCTV से निगरानी
पिछले 24 घंटों में 9 जिलों में बारिशमौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घण्टों में सिर्फ 9 जिलों में ही बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा 25 मिलीमीटर बारिश मेरठ में दर्ज की गई. बाकी शहरों में बारिश बहुत कम ही दर्ज की गई. वैसे अगस्त महीने में हुई बारिश के आंकड़े देखें तो कोई बहुत ज्यादा बारिश प्रदेश में नहीं हुई है. पूर्वांचल के जिलों में तो सामान्य बारिश हुई है लेकिन, पश्चिमी यूपी के जिलों में तो अच्छी खासी बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगस्त में कम बारिश की कसर सितम्बर के महीने में पूरी हो जाएगी.
Source link
BSF jawan found dead in Samba; CRPF constable dies in separate incident
JAMMU: A Border Security Force (BSF) jawan was found dead under suspicious circumstances in Samba district of Jammu…

