Uttar Pradesh: भारी बार‍िश में बर्बाद हो गई क‍िसानों की खड़ी फसल, मुआवजे की गुहार लेकर पहुंच रहे DM दफ्तर

admin

Uttar Pradesh: भारी बार‍िश में बर्बाद हो गई क‍िसानों की खड़ी फसल, मुआवजे की गुहार लेकर पहुंच रहे DM दफ्तर



हाइलाइट्सफसली नुकसान की भरपाई के ल‍िए क‍िसान प्रशासन से लगा रहे मुआवजे की गुहार मथुरा में भारी बार‍िश और जलभराव से 100% फसल हुई बर्बाद फसलों के नुकसान का आकलन करने को अभी तक नहीं हुआ कोई सर्वेक्षणमथुरा. देश के कई राज्‍यों में लगातार बार‍िश हो रही है. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 17 ज‍िले भी भारी बार‍िश (Heavy Rains) की वजह से प्रभाव‍ित है. बार‍िश के चलते जहां आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. वहीं अब यह बार‍िश क‍िसानों के ल‍िए भी आफत बन गई है. भारी बार‍िश की वजह से फसलों (Crops Damage) को भी बड़ा नुकसान हो रहा है. फसली नुकसान की भरपाई के ल‍िए अब क‍िसान स्‍थानीय प्रशासन से मुआवजा अदा करने की गुहार लगाने पहुंच रहे हैं.
यूपी के मथुरा ज‍िला में हो रही भारी बार‍िश के चलते फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. एक स्‍थानीय क‍िसान प्‍यारेलाल ने मथुरा डीएम से गुहार लगाई है क‍ि वह हमारी फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के ल‍िए फील्‍ड स्‍टॉफ को भेजे. फसलों के नुकसान का सटीक आकलन करें. इससे उनको बारिश की वजह से हुए नुकसान का उच‍ित मुआवजा (Compensation) म‍िल सकेगा. उन्‍होंने यूपी सरकार (UP Government) से गुहार लगाते हुए कहा क‍ि उनके नुकसान की भरपाई के ल‍िए मुआवजे का भुगतान क‍िया जाए.
यूपी: भारी बारिश से बढ़ीं मुश्किलें, हादसों में 11 की मौत, 8.43 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक यूपी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जलभराव की स्‍थ‍ित‍ि पैदा हो गई है. बार‍िश की वजह से मथुरा के कुछ हिस्सों में कृषि क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. एक अन्‍य स्थानीय किसान का कहना है क‍ि भारी बार‍िश और जलभराव की वजह से 100% फसलें नष्ट हो गई हैं. इस नुकसान की भरपाई के ल‍िए डीएम कार्यालय में मुआवजे की मांग करने आए हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि फसलों के नुकसान का आकलन करने के ल‍िए अभी तक कोई सर्वेक्षण भी नहीं हुआ. क‍िसान ने अपनी पीड़ा जाह‍िर करते हुए कहा क‍ि प्रशासन की ओर से इस द‍िशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है और न ही कोई कार्रवाई की गई है.

बताते चलें क‍ि यूपी में लगातार भारी बार‍िश के साथ-साथ हादसे, आकाशीय ब‍िजली और मकान ग‍िरने आद‍ि की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. प‍िछले 24 घंटे में इन सभी हादसों में 11 लोगों की मौत भी हुई है. राहत आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट के मुताबि‍क वर्तमान में 17 जिलों में 944 से अधिक गांवों के करीब 8.43 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) ने राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से प्रभावित जिलों में पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य चलाने और किसी तरह की जनहानि और पशु हानि के पीड़ितों को तुरंत सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. वहीं, अब फसली नुकसान की भरपाई करने के ल‍िए क‍िसानों ने सरकार से गुहार लगाई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agriculture, Farmers, Heavy Rainfall, UP Government, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 11:10 IST



Source link