Uttar pradesh assembly elections 2022 breaking mulayam singh yadav daughter in law yadav aparna yadav join bjp on 19th january nodmk3

admin

Uttar pradesh assembly elections 2022 breaking mulayam singh yadav daughter in law yadav aparna yadav join bjp on 19th january nodmk3



लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही राज्‍य में सियासी उठा-टक ने भी जोर पकड़ लिया है. विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच मुलायम सिंह यादव के घराने से बड़ी खबर सामने आ रही है. उनकी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) 19 जनवरी (बुधवार) को भाजपा का दामन थामने वाली हैं. इसके लिए वह दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले मुलायम सिंह यादव की बहू (Mulayam Singh Yadav Daughter in-law) के भाजपा में शामिल होने को लेकर उत्‍तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. बता दें कि अपर्णा यादव के भाजपा ज्‍वाइन करने की चर्चाएं काफी तेज थीं.
सूत्रों की मानें तो दिल्‍ली पहुंचते ही अपर्णा यादव सबसे पहले भाजपा के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगी. इसके बाद BJP के वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगी. जानकारी के अनुसार, अपर्णा यादव बुधवार 10 बजे भाजपा में शामिल हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक में भाजपा में ज्‍वाइनिंग का दौर चलेगा. इस दौरान कई नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार, भाजपा समाजवादी पार्टी में बड़ी सेंध लगाने की कोशिश में जुटी है. एक तरफ मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव दिल्‍ली में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण करेंगी तो दूसरी तरफ लखनऊ में मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्‍ता लखनऊ में बीजेपी का दामन थामेंगे.
उत्‍तर प्रदेश में किसके सिर सजेगा ताज? क्‍या कहते हैं ओपिनियन पोल के नतीजे?
कल्‍याण सिंह के सचिव भी होंगे भाजपाईमुलायम परिवार के सदस्‍यों के अलावा उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह के सचिव रहे किशन सिंह अटोरिया भी बुधवार को बीजेपी का दामन थामेंगे. बताया जा रहा है कि इसके अलावा अन्‍य दलों के कई नेता भाजपा का दामन थामेंगे. नेताओं को भाजपा में शामिल कराने का कार्यक्रम लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. इसकी शुरुआत 19 जनवरी दोपहर 12 बजे से होगी. हालांकि, अपर्णा यादव, प्रमोद गुप्‍ता और किशन सिंह के अलावा और कौन दिग्‍गज लोग भाजपा में शामिल होंगे इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.

भाजपा के कई मंत्री-विधायक हो चुके हैं सपाईउत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियां जारी होते ही नेताओं का पाला बदलना शुरू हो गया है. योगी आदित्‍यनाथ सरकार में मंत्री रहे स्‍वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी जैसे वरिष्‍ठ नेता समाजवादी पार्टी का दामन थाम चुके हैं. इसके अलावा भाजपा के कई विधायक भी सपा में शामिल हो चुके हैं. अन्‍य छोटे दलों के प्रभावी नेताओं का भी पाला बदलने का सिलसिला शुरू है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

300 यूनिट फ्री बिजली का वादा: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज- बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस

UP Elections: मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव कल BJP में होंगी शामिल, दिल्‍ली रवाना

UP Election Special: हिन्‍दू संगठन को बिकनी गर्ल का जवाब- दरांती साथ रखना, कमिटमेंट भूल मत जाना

UP Assembly Election: अपने दम पर चुनाव लड़ेगी JDU, कल दिल्ली में बैठक के बाद होगा उम्मीदवारों के नामों का एलान!

UP Elections Opinion Poll: उत्‍तर प्रदेश में किसके सिर सजेगा ताज? क्‍या कहते हैं ओपिनियन पोल के नतीजे?

यूपी-उत्तराखंड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, SSC भर्ती परीक्षा टली, नई तारीख के लिए चेक करते रहें वेबसाइट

BJP 2nd List: बीजेपी ने UP विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्‍ट, यहां देखें नाम

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में नहीं कर पाएंगे चीटिंग, ऐसे रखी जाएगी सब पर नजर

UP Elections: बसपा नेता का दावा- चुनाव से पहले पार्टी को 10 दलों का समर्थन; यहां देखें पूरी लिस्‍ट

UPTET 2021: परीक्षा केंद्र में गलती से भी न ले जाएं ये चीजें, हो जाएगी बहुत मुश्किल

UP चुनाव: साक्षी मिश्रा के पिता का कटा टिकट, भावुक राजेश मिश्रा का फेसबुक पोस्‍ट- रामराज्‍य में जनक हार गया

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mulayam Singh Yadav, Uttar Pradesh Assembly Elections



Source link