नीरज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP Chunav) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियां जोरों पर है और चुनाव की रणभेरी कभी भी बज सकती है. इस बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव 6 से 8 चरणों में हो सकता है. हालांकि, चुनाव आयोग (Election Commission) उत्तर प्रदेश में मतदान के चरणों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है, मगर सूत्र बता रहे हैं कि यूपी में 6 से 8 चरण में हो विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 date announcement) हो सकता है. फिलहाल, आयोग कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए चुनाव कराने से पहले हर पहलुओं पर विचार कर रहा है. यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ चुनाव आयोग की आज एक बैठक है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ऐसी अटकलें थीं कि शायद यूपी में विधानसभा चुनाव टाल दिए जाएंगे, मगर तैयारियों की समीक्षा करने के बाद लखनऊ में निर्वाचन आयोग की टीम ने बीते दिनों ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया कि चुनाव समय पर ही होंगे. इसके लिए सभी दलों ने विधानसभा चुनाव करवाने के लिए हामी भर दी है. अब से किसी भी दिन यूपी में चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसी के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो जाएगी.
ऐसी चर्चा थी कि पीएम मोदी की 9 जनवरी की रैली के बाद चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, मगर अब खबर है कि पीएम मोदी की रैली रद्द हो सकती है. ऐसे में चुनाव आयोग अब बस केवल स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक कर कोरोना और टीकाकरण की रफ्तार को लेकर राय-मशविरा करेगा और उसके बाद तारीखों का ऐलान कर देगा. साल 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हो गयी थी. 36 दिनों बाद 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी.
जानिए कब तक आ सकते हैं नतीजेबता दें कि चुनाव की घोषणा से लेकर पहले चरण के मतदान के बीच कम से कम 30 से 35 दिन का समय लग जाता है. इतना टाइम नोटिफिकेशन जारी करने, नामांकन की प्रक्रिया शुरु करने, नामांकन पत्रों की जांच करने और उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने का समय देने में लग जाता है. इस तरह 4-5 हफ्ते का समय लग जायेगा. इसके बाद वोटों की गिनती और नतीजे जारी करते-करते एक हफ्ते का समय और लग जाता है. यानी मार्च का दूसरा हफ्ता तब तक आ जायेगा. 2017 में 11 मार्च को नतीजे आये थे.
2017 में 4 जनवरी को हुई थी घोषणाइससे पहले 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हुई थी. 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी. 11 मार्च को नतीजे आये थे. 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी. 15 मई को विधानसभा की पहली बैठक हुई थी. इस तरह इस साल 14 मई को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जायेगा.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Election: कभी भी बज सकता है चुनाव का बिगुल, यूपी में 6 से 8 चरण में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव
PM Modi की सुरक्षा में चूक पर CM योगी बोले- पंजाब में व्याप्त अराजकता का एक जीता जागता उदाहरण!
UP Chunav 2022: BJP ने प्रदेश चुनाव समिति का किया ऐलान, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी
UP Weather Updates: यूपी में लखनऊ समेत कई जिलों में रिमझिम बारिश से बदला मौसम, बढ़ी ठंड
UP News Live Updates: यूपी में 12वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद, आज से बढ़ जाएंगी पाबंदियां
UP में एंबुलेंस सेवा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब
UP 69000 Teacher Bharti 2021 : 6800 नए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, आरक्षण में गड़बड़ी हुई दूर
Covid 19 India: पश्चिम बंगाल में कोरोना का बढ़ता कहर, 24 घंटे में 14,022 नए केस, 17 मौतें
Corona Guideline: 6 जनवरी से यूपी के स्कूल बंद होंगे या खुले रहेंगे – पढ़ें और दूर करें अपना कन्फ्यूजन
Gangster Manual 2021: यूपी में बदले नियम, नहीं बच सकेंगे अपराधी, नाबालिग भी आए जद में
कोरोना संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने की कवायद, यूपी में 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Election commission, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar pradesh news
Source link