मुज़फ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर है. एक ओर जहां नेताओं का पाला बदलना शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ नए समीकरण बनाने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं. इन सबके बीच शिवसेना भी उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ बनाने में जुटी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने गुरुवार को किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की है. राकेश टिकैत के आवास पर शिवसेना नेता का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया. वहीं, संजय राउत ने मराठी पगड़ी पहनाकर राकेश टिकैत का अभिवादन किया. शिवसेना नेता की राकेश टिकैत से गर्मजोशी वाली मुलाकात को लेकर अब सियासी अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या किसान नेता उत्तर प्रदेश में शिवसेना की राजनीतिक नैय्या को पार लगाएंगे.
उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में गुरुवार को शिवसेना के सांसद संजय राउत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचे. संजय राउत ने यहां पहुंचकर सबसे पहले स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राकेश टिकैत को महाराष्ट्र की पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले संजय राउत और राकेश टिकैत की मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि संजय राउत विधानसभा चुनाव को लेकर राकेश टिकैत का समर्थन लेने के लिए उनसे मुलाकात की है.
राकेश टिकैत ने उद्धव ठाकरे से की बातसरकुलर रोड स्थित किसान नेता राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत का राकेश टिकैत ने भव्य स्वागत किया. राकेश टिकैत ने संजय राउत के फोन से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी काफी देर तक बातचीत की. इसके बाद राकेश टिकैत और संजय रावत ने बंद कमरे में बैठकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. शिवसेना सांसद संजय राउत ने राकेश टिकैत से हुई मुलाकात को अनौपचारिक बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा की शिवसेना उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. संजय राउत ने 2022 के चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: स्वतंत्र देव सिंह बोले-जिनको नहीं मिल रहा ‘डबल इंजन’ की ट्रेन का टिकट, उसे जगह दे रही सपा
राकेश टिकैत के घर पहुंचे संजय राउत का ढोल-नगाड़ों से स्वागत, बंद कमरे में घंटों बात, जानें फिर क्या बोले शिवसेना नेता
UP Chunav 2022: बसपा ने 300 प्रत्याशियों का नाम किया फाइनल, 90 दलित उम्मीदवार
UP Assembly Elections Live Updates: BJP के 8 से 10 बागी विधयकों को लेकर जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य
UP Election: महाराष्ट्र में ‘हम साथ-साथ हैं’ तो यूपी में ‘हम आपके हैं कौन’, जानें कांग्रेस, NCP और शिवसेना का चुनावी प्लान
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पार्टी का भी सपा से होगा गठबंधन, दलित चेहरे के रूप में लड़ सकते हैं चुनाव
Bhojpuri में पढ़ें- लखनऊ से पहिले इलाहाबाद में चलल विधानसभा
UP Chunav 2022: चुनाव से पहले सपा ने 4 जिलाध्यक्ष मनोनीत किए, जानें किसे मिली योगी के गढ़ में कमान
UP Assembly Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को भुला पाएंगे मुसलमान? जानें क्या कहा था 5 साल पहले
BJP को लगा एक और झटका, विधायक विनय शाक्य का इस्तीफा, बोले- मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हूं
UP Assembly Election 2022: प्रियंका गांधी कहां से लड़ेंगी चुनाव, इस सवाल पर दिया यह जवाब
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link