UTS App : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात, घर बैठे मोबाइल एप्लिकेशन से बुक करें जनरल टिकट

admin

UTS App : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात, घर बैठे मोबाइल एप्लिकेशन से बुक करें जनरल टिकट



अंजलि राजपूत/लखनऊ : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. भारतीय रेल ने इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्टफोन (एंड्रॉयड या विंडोज आधारित) के द्वारा अनारक्षित टिकट बुकिंग (पेपरलेस) की सुविधा शुरू की है. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रेखा शर्मा ने बताया कि अनारक्षित टिकट प्रणाली (Unreserved Ticketing System) को अब आपके फोन पर यूटीएस ऐप के माध्यम से हस्तांतरित किया जा चुका है. आप अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध प्ले स्टोर के माध्यम से यूटीएस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

यूटीएस ऐप डाउनलोड करने के बाद इस एप्लिकेशन में लॉगिन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, अपना नाम, इस एप्लिकेशन का उपयोग करने और सुरक्षा के लिए पासवर्ड, जेंडर, जन्म तिथि आदि विवरण भरना होगा.इसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर रेलवे द्वारा एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जायेगा, जिसको दर्ज करने के बाद आप इस एप्लिकेशन में लॉगिन कर सकते है.

इन दस्तावेजों का होगा इस्तेमालरेखा शर्मा ने बताया कि इस एप्लिकेशन के उपयोग के लिए आपको अपना पहचान पत्र (जैसे कि सरकारी पहचान-पत्र, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, स्टूडेंट आई कार्ड, बैंक पासबुक और फोटो, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड के साथ लेमिनेटेड फोटो) और उसका नंबर भी दर्ज करना होगा.

दो तरह से होगी बुकिंगइस एप्लिकेशन में अनारक्षित टिकट दो प्रकार से बुक किया जा सकता है:

1- बुक एवं ट्रैवल (पेपरलेस): इस प्रक्रिया के तहत आपका टिकट UTS एप्लिकेशन में सहेजा जाएगा और यात्रा के दौरान आपको उसका प्रिंट निकालकर यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी. अनारक्षित पेपरलेस टिकट को किसी भी तरीके से निरस्त नहीं किया जा सकेगा.

2- बुक एवं ट्रैवेल (पेपर): इस प्रक्रिया के तहत यात्रा के दौरान आपको टिकट का प्रिंट निकालकर यात्रा करनी होगी. इस प्रकार के टिकट का प्रिंट बुकिंग करने वाले स्टेशन के बुकिंग काउंटर, ATVM और CoTVM से लिया जा सकता है. इस प्रकार के टिकट का निरस्तीकरण रेलवे टिकट काउंटर पर किया जाएगा.

यह भी जरूर जानें रेखा शर्मा ने बताया कि अपनी टिकट को बुक करने के लिए आपको इस एप्लिकेशन से यात्रा की शुरुआत करने वाले स्टेशन और गंतव्य स्टेशन को लिखकर और आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले यात्रा के मार्ग का चयन करके आगे बढ़ना होगा. इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप अपने टिकट को न्यूनतम एक और अधिकतम चार यात्री (बच्चों सहित) के लिए बुक कर सकते हैं. आपकी यात्रा के समय ट्रेन का प्रकार (मेल एक्सप्रेस, सुपरफास्ट आदि) का चयन भी कर सकते हैं. यह एप्लिकेशन यात्री किराये के साथ-साथ यात्रा करने से पहले यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से गंतव्य स्टेशन के लिए आगामी दो से चार घंटों में ट्रेनों की उपलब्धता के साथ-साथ गाड़ी की वास्तविक यात्रा स्थिति (चल रही स्थिति) का विवरण भी प्रदान करता है.

ऐसे होगा पेमेंटआप अपने यात्रा टिकट की किराये का भुगतान R-wallet को रीचार्ज करके या अन्य भुगतान विधियों जैसे कि नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI के माध्यम से भी कर सकते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इस एप्लिकेशन में सामान्य बुकिंग (साधारण बुकिंग), त्वरित बुकिंग (क्विक बुकिंग), प्लेटफ़ॉर्म टिकट बुकिंग (प्लेटफ़ॉर्म टिकट बुकिंग), मौसम टिकट बुकिंग (सीजन टिकट बुकिंग), बुकिंग विथ क्यूआर कोड (क्यूआर कोड के साथ बुकिंग) जैसे विकल्प भी दिए गए हैं. यात्री अपने R-wallet को भारतीय रेलवे की आधिकारिक साइट (आधिकारिक साइट) https://utsonmobile.indianrail.gov.in के माध्यम से अपनी यूजर आईडी (उपयोगकर्ता आईडी) और पासवर्ड का उपयोग करके न्यूनतम 50 और अधिकतम 10,000 रुपये तक रिचार्ज करवा सकते हैं. इस एप्लिकेशन के माध्यम से बुक किए गए सीजन टिकट (मौसम टिकट) के यात्रियों को अपना वास्तविक पहचान पत्र लेकर यात्रा करना अनिवार्य होगा. टिकट बुक करने के बाद बुकिंग के तीन घंटे के भीतर या टिकट पर बुकिंग के गंतव्य स्टेशन के लिए पहली उपलब्ध ट्रेन से यात्रा करना अनिवार्य होगा.
.Tags: Indian Railway news, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 22:07 IST



Source link