उत्‍तर प्रदेश: ड्यूटी छोड़कर, नेता के घर उड़ा रहे थे दावत, 3 सिपाही सस्‍पेंड

admin

उत्‍तर प्रदेश: ड्यूटी छोड़कर, नेता के घर उड़ा रहे थे दावत, 3 सिपाही सस्‍पेंड



हाइलाइट्सउत्‍तर प्रदेश के देवरिया में अनोखा मामला 3 सिपाही हुए सस्‍पेंड, सीओ ने पकड़ा था मौके पर ड्यूटी छोड़ कर, नेता के घर खा रहे थे दावत देवरिया (उप्र). देवरिया जिले के पुलिस अधीक्षक ने सुरौली थाने के तीन सिपाहियों (आरक्षियों) को ड्यूटी छोड़कर एक राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति के यहां दावत खाने के आरोप में निलंबित कर दिया है. पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने मंगलवार को बताया कि जांच में तीनों आरोपी सिपाही 16 दिसंबर की रात को अपनी ड्यूटी छोड़कर दावत खाते हुए पाए गए जिस आधार पर तीनों सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि तीनों सिपाही निकट भविष्य में होने वाले नगर पालिका परिषद के चुनाव में देवरिया से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे समाजवादी पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति के यहां दावत खाने गये थे.

उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर श्रीयश त्रिपाठी 16 दिसंबर की रात करीब नौ बजे शहर के रुद्रपुर मोड़ पर गश्त पर थे, उसी दौरान किसी ने उन्हें कतरारी चौराहे के पास निर्माणाधीन मकान में चल रही दावत में सुरौली थाने के तीन सिपाहियों के शामिल होने की सूचना दी. एसपी ने बताया कि सीओ के पहुंचने पर मौके पर तीन आरक्षी बृजेश कुमार, मुकेश सिंह एवं आकाश गुप्ता दावत का लुत्फ उठाते हुए मिले. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Uttar Pradesh PoliceFIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 17:52 IST



Source link