उत्‍तर प्रदेश: बुलंदशहर में नहीं मिली एंबुलेंस, मरीज ने उठाया ऐसा कदम क‍ि मच गया हड़कंप

admin

उत्‍तर प्रदेश: बुलंदशहर में नहीं मिली एंबुलेंस, मरीज ने उठाया ऐसा कदम क‍ि मच गया हड़कंप



हाइलाइट्सउत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर उठा सवाल एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज को भैंसागाड़ी से पहुंचाया अस्‍पताल सीएमओ ने दिए जांच के आदेश, दोषियों पर होगी कार्रवाई बुलंदशहर ( उत्‍तर प्रदेश). राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से महज 60 किमी दूर उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें भैंसा बुग्‍गी( गाड़ी) के ऊपर एक चारपाई रखी गई है जिस पर मरीज लेटा हुआ है. उसके साथ तीमारदार भी हैं. एंबुलेंस की व्‍यवस्था न होने पर उन्‍होंने भैंसागाड़ी को ही चुना और मरीज को अस्‍पताल तक पहुंचाया.

इस वीडियो के सामने आने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप मच गया है. लोगों ने विभाग की व्‍यवस्‍थाओं को लेकर जमकर कमेंट्स किए हैं तो इस स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है. मरीज के तीमारदारों ने बताया कि मरीज की हालत बिगड़ रही थी, ऐसे में उसे तुरंत अस्‍पताल पहुंचाना था. इसके लिए डायल 108 को कई बार फोन लगाया गया, लेकिन उससे कोई रिस्‍पांस नहीं मिला था.

आखिर एंबुलेंस क्‍यों नहीं मिली, जांच के आदेश इधर, बुलंदशहर के सीएमओ विनय कुमार ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिली है. मरीज को डायल 108 की सेवा नहीं मिल सकी, इसके बारे में पूरी जांच की जाएगी. जांच के आदेश दे दिए हैं. मरीज के परिजनों से पूछा गया है कि उन्‍होंने कब और कितनी बार फोन लगाया और क्‍या बात हुई? उन्‍होंने कहा कि इस जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 108 ambulance, Bulandshahr newsFIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 19:24 IST



Source link