Online Pharmacy: दुनियाभर में ऑनलाइन दवा मुहैया कराने वाले करीब 35,000 प्लेटफॉर्म (फार्मेसी) अवैध रूप से चल रहे हैं जिससे इनका इस्तेमाल करने वाले कंज्यूमर्स को बेकार या खतरनाक दवाएं मिलने का खतरा है. अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव की ‘कुख्यात बाजारों’ (Notorious Markets) पर सालाना रिपोर्ट में नकली प्रोडक्ट्स के बारे में चिंताओं को लेकर 19 देशों की पहचान की गई.
नकली दवाओं का बड़ा बाजाररिपोर्ट में तकरीबन 36 ऑनलाइन रिटेलर्स के नाम भी दिए गए हैं, जिनमें से कई चीन या एशिया के दूसरे जगहों पर बेस्ड हैं. ये कथित तौर पर नकली उत्पाद बेचने या अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं. इसमें कहा गया, ऑनलाइन दवा मुहैया कराने वाले 96 फीसदी फार्मेसी कानून तोड़ते हुए पाए गए. इनमें से कई बिना लाइसेंस के काम कर रहे थे और मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन और सेफ्टी वॉर्निंग के दवाएं बेच रहे थे.
देखने में असली लगती हैंबीते बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी वेबसाइट अक्सर वैध ई-कॉमर्स मंचों की तरह दिखती हैं. इनपर अक्सर झूठे दावे किए जाने हैं कि वे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा अप्रूव्ड हैं. खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और यूएस ड्रग इंफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेश दोनों ने ऐसे सोर्सेज से चिकित्सकीय सलाह पर दवाएं खरीदने के जोखिमों के बारे में चेतावनी जारी की है.
लोगों की सेहत से खिलवाड़रिपोर्ट में ‘अलायंस फॉर सेफ ऑनलाइन फार्मेसीज ग्लोबल फाउंडेशन’ द्वारा किए गए सर्वे का हवाला दिया गया है, जिसमें पाया गया था कि ऑनलाइन दवा विक्रेताओं से दवा लेने वाले करीब 4 में से एक अमेरिकी ने घटिया, नकली या हानिकारक दवाइयां मिलने की बात कही है.
भारत का नाम भी आयाफेडरल प्रॉसिक्यूटर ने ने रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका (USA), डोमिनिकन रिपब्लिक (Dominican Republic) और भारत (India) में स्थित अवैध दवा विक्रेताओं के एक नेटवर्क ने संभावित रूप से जानलेवा ‘सिंथेटिक ओपिओइड’ (Synthetic Opioids) को गोलियों की तरह पैक कर उन्हें सामान्य चिकित्सकीय सलाह पर दी जाने वाली दवाओं के तौर पर पेश किया और ऑनलाइन चलाई जाने वाली नकली दवा दुकानों के माध्यम से लाखों की तादाद में बेचा.
9 लोगों की मौतअभियोग में कहा गया, नकली गोलियां खाने से अगस्त 2023 से जून 2024 के बीच कम से कम 9 लोगों की मौत हुई. रिपोर्ट कहती है, भारत में एक बड़ा बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) मार्केटप्लेस इंडियामार्ट अब भी ढेर सारे नकली प्रोडक्ट मुहैया कराता है.
पॉपुलर ‘बदनाम’ मार्केटरिपोर्ट में नकली दवा की बिक्री के लिए कुख्यात वास्तविक स्थानों पर भी प्रकाश डाला गया है, जिनमें तुर्किये (Turkiye) के बाजार, यूएई (UAE) के बाजार और वियतनाम (Vietnam) के हो ची मिन्ह सिटी (Ho Chi Minh City) में साइगॉन स्क्वायर शॉपिंग मॉल (Saigon Square Shopping Mall) शामिल हैं. इसमें कहा गया, बैंकॉक के एमबीके सेंटर (MBK Center Bangkok) ने नकली प्रोडक्ट्स के खिलाफ सक्रिय रूप से कार्रवाई की है. हालांकि ऐसे उत्पाद अब भी वहां मिल सकते हैं
(इनपुट-भाषा)