US Election Results: उत्तर प्रदेश की सबा हैदर ने अमेरिका में बढ़ाया मान, रिकॉर्ड वोटों से जीती चुनाव

admin

US Election Results: उत्तर प्रदेश की सबा हैदर ने अमेरिका में बढ़ाया मान, रिकॉर्ड वोटों से जीती चुनाव

गाजियाबाद: अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज कर भारतीयों का मान बढ़ाया है. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतरी सबा ने रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार पैटी गुरस्टिन को आठ हजार से ज्यादा वोटों से हराया. इस चुनाव में सबा को कुल 39,365 वोट मिले, जबकि पैटी को 30,844 वोट मिले.

पहली बार करना पड़ा था हार का सामनाइससे पहले भी सबा ने चुनावी मैदान में हिस्सा लिया था, लेकिन तब वह अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने में सफल नहीं हो सकी थीं. इस बार उन्होंने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. सबा ने अपनी इस जीत से न केवल अपने परिवार का बल्कि भारत का भी नाम रौशन किया है.

शिक्षा और सामाजिक कार्यों से मिली पहचानसबा हैदर मूल रूप से गाजियाबाद के चित्रगुप्त विहार की रहने वाली हैं. उन्होंने गाजियाबाद से बीआरसीसी और फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमएससी और वाइल्डलाइफ में शिक्षा प्राप्त की. वर्ष 2007 में वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और नशा विरोधी जागरूकता फैलाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए. वहां वे वर्षों से योग को भी बढ़ावा दे रही हैं. इससे उनकी पहचान और मजबूत हुई है.

सामाजिक सेवा से मिली मददसबा के सामाजिक कार्यों ने उनकी छवि को और मजबूत किया जिससे उन्हें इस चुनाव में सफलता मिली. जीत के बाद उन्होंने अपने परिवार और करीबी लोगों को वीडियो कॉल के माध्यम से यह खुशखबरी दी. उनके परिवार और दोस्तों में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है. गाजियाबाद में उनके परिवार के लोग मिठाई बांटते हुए इस खुशी को साझा कर रहे हैं.

रिश्तेदारों का जश्न और बधाई संदेशसबा की इस जीत पर उनके परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है. सब लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी को मना रहे हैं और सबा के राजनीतिक सफर की इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. सबा की इस जीत ने एक बार फिर साबित किया है कि भारतीय मूल के लोग अपने कठिन परिश्रम और लगन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 22:01 IST

Source link