US defense secretary Lloyd Austin prostate cancer treatment at walter reed national military medical center | उस अस्‍पताल के बारे में जानिए जहां अमेरिका के रक्षा मंत्री के कैंसर का हुआ इलाज

admin

US defense secretary Lloyd Austin prostate cancer treatment at walter reed national military medical center | उस अस्‍पताल के बारे में जानिए जहां अमेरिका के रक्षा मंत्री के कैंसर का हुआ इलाज



वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर (WRNMMC) अमेरिका के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित सैन्य अस्पतालों में से एक है. हाल ही में, इस अस्पताल का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया है, जब अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन को कैंसर के इलाज के दौरान हुई दिक्कतों के कारण यहां भर्ती कराया गया था.
बीते साल के दिसंबर महीने में 70 वर्षीय ऑस्टिन का वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में प्रोस्टेट कैंसर का इलाज हुआ था. इलाज के बाद ऑस्टिन के यूरिनरी ट्रैक्ट में इन्फेक्शन को गया, जिसके चलते उन्हें दोबारा 1 जनवरी को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. बहरहाल, अब उनकी हालत ठीक है और बीते सोमवार को उन्हें वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया.अमेरिकी सैनिकों को मिलती है बेस्ट ट्रीटमेंट1909 में स्थापित वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर संयुक्त राज्य अमेरिका में सैन्य चिकित्सा सुविधाओं का एक प्रमुख केंद्र है. यह अस्पताल दुनिया के सबसे एडवांस मेडिकल टेक्नोलॉजी से लैस है. इतना ही नहीं, यहां वर्ल्ड क्लास डॉक्टर का स्टॉफ है. यह अस्पताल न केवल वर्तमान सैनिकों को बल्कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को भी उपचार प्रदान करता है.
अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अस्पतालवॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर 244 बिस्तरों के साथ अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अस्पताल है. यह 300 से अधिक चिकित्सा विशेषताएं प्रदान करता है और इसमें अत्याधुनिक उपकरण और सुविधाएं हैं. इस मेडिकल सेंटर में 24 लाख वर्ग फुट से अधिक क्लीनिकल स्पेस है. यहां हर साल 10 लाख से ज्यादा मरीजों को देखभाल और सेवाएं प्रदान की जाती है. वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर सैन्य चिकित्सा के प्रमुख है, जिसे राष्ट्रपति अस्पताल और राष्ट्र चिकित्सा केंद्र के रूप में भी जाना जाता है.
अस्पताल में रोबोटिक सर्जरीअस्पताल में रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम किया जा रहा है. यहां डॉक्टर मिनिमल इनवेसिव रोबोटिक तकनीक का उपयोग करके कठिन सर्जरी भी आसानी से कर पाते हैं. वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में अत्याधुनिक सर्जरी विभाग, कैंसर रिसर्च सेंटर, ट्रामा यूनिट और रिहैबिलिटेशन सुविधाएं मौजूद हैं.
अस्पताल का गौरवशाली इतिहासवाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर का इतिहास गौरवशाली है. इस अस्पताल ने द्वितीय विश्व युद्ध, कोरियाई युद्ध, वियतनाम युद्ध और हाल के मध्य-पूर्व संघर्षों में घायल हुए सैनिकों की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह अस्पताल येलो फीवर के इलाज के लिए भी जाना जाता है, जिसे 1900 के दशक की शुरुआत में मेजर वॉल्टर रीड द्वारा खोजा गया था.



Source link