UPTET result 2021-22: UPTET परिणाम updeled.gov.in पर जल्द, जानें cut-off और पिछले साल का पास %

admin

Uptet result How can I check my 2021 UPTET result know here



UPTET result 2021-22: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (UPTET 2022) का परिणाम जल्द से जल्द UPTET की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर घोषित करने की उम्मीद है. इस साल, UPTET 2022 परीक्षा के लिए कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. जिनमें से 10,73,302 उम्मीदवारों (83.09%) ने UPTET प्राथमिक स्तर की परीक्षा में भाग लिया था. जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 7,48,810 (85.72%) ने UPTET परीक्षा दी थी.
UPTET 2021 की परीक्षा 75 जिलों में 4,365 परीक्षा केंद्रों पर 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी. UPTET प्रोविनिकल उत्तर कुंजी 2021 (UPTET provincial answer key 2021) 27 जनवरी को जारी की गई थी. उम्मीदवारों को 1 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज करने की अनुमति दी गई थी.
यूपीटीईटी कट-ऑफउम्मीदवारों को अगली चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के लिए न्यूनतम UPTET 2021 कट-ऑफ तक नंबर हासिल करने होंगे. यहां जानिए कैटेगरी-वाइज UPTET कट-ऑफ.
श्रेणी- कट ऑफ प्रतिशत (150 में से)- कट ऑफ अंक (150 में से)जनरल- 60% (कट ऑफ प्रतिशत, 150 में से) – 90 (कट ऑफ अंक 150 में से)एससी/एसटी/ओबीसी- 55% (कट ऑफ प्रतिशत, 150 में से) – 82.5 (कट ऑफ अंक 150 में से)
UPTET 2021-22: पिछले वर्षों का पास प्रतिशतजो उम्मीदवार UPTET 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए, वे परीक्षा के लिए पंजीकृत आवेदकों की संख्या और पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत का पता लगा सकते हैं.
UPTET- प्राथमिक स्तर- उच्च प्राथमिक स्तर- कुलउपस्थित उम्मीदवारों की संख्या 9,90,744- 5,23,972- 15,14,716योग्य उम्मीदवारों की संख्या 2,94,635- 60,068- 3,54,703उत्तीर्ण प्रतिशत- 29.74% – 11.46% – 23.41%
UPTET परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए पात्रता परीक्षा है. परीक्षा का पेपर II कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए है.
ये भी पढ़ें-IHBAS Recruitment 2022 : असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें अप्लाई, 1.6 लाख है सैलरीESIC Recruitment 2022: ESIC में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 78000 होगी सैलरी

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UPTET Exam 2021



Source link