नई दिल्ली (UPTET 2021 Exam). उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021 Exam) का आयोजन राज्य भर में 28 नवंबर 2021 को किया जाना है. पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UP TET 2021 Admit Card) 17 नवंबर 2021 को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2021) के लिए आवेदन किया है. यूपी टीईटी 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2021 से 26 अक्टूबर 2021 तक चली है. शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2021 ) प्राइमरी और जूनियर लेवल सरकारी शिक्षक बनने के लिए होती है.
पात्रता परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला प्रश्न पत्र कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक बनने के लिए और दूसरा कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षक बनने के लिए होता है. परीक्षा में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा.
UPTET 2021Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड_सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वबेसाइट updeled.gov.in पर जाएं.-होम पेज पर दिए गए UPTET 2021Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.-यहां रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.-अब उसे डाउनलोड करें.
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान-एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 17 नवंबर 2021-परीक्षा की तिथि – 28 नवंबर 2021-प्रोविजनल आंसर-की जारी होने की तिथि – 2 दिसंबर 2021-प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि – 6 दिसंबर 2021-टीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी करने की तिथि – 24 दिसंबर 2021-यूपी टीईटी रिजल्ट जारी करने की तिथि – 28 दिसंबर 2021
यह भी पढ़ें –UPSSSC Exam: यूपी में अब लिखित परीक्षा से होगी अनुदेशकों की भर्ती, यहां देखें पैटर्न और पाठ्यक्रमUP Aided Junior High School Teacher Result 2021 : आज जारी होगा जूनियर एडेड हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेकपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link