नई दिल्ली (UPTET 2021, UPTET 2021 Result). यूपीटीईटी 2021 परीक्षा (UPTET 2021 Exam) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. इससे पहले 28 नवंबर को यूपीटीईटी पेपर लीक (UPTET Paper Leak) हो जाने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की पात्रता चेक की जाती है (Teacher Eligibility Test). यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021) में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मौका हासिल हो सकता है.
यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट (UPTET 2021 Result) 25 फरवरी 2022 को जारी होने की संभावना है. यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट (UPTET Result 2021) के लिए ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर अपनी नजरें बनाकर रखें. यूपीटीईटी 2021 की फाइनल आंसर की (UPTET 2021 Answer Key) 23 फरवरी 2022 को जारी की जाएगी. उससे पहले जानिए यूपीटीईटी 2020 में कितना कट ऑफ रहा था और 2021 में कितने अंकों पर पास होने की संभावना है (UPTET 2021 Cut Off).
ये था UPTET 2020 का कट ऑफयूपीटीईटी 2020 परीक्षा का कट (UPTET 2020 Cut Off) ऑफ अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से ऐसा रहा था-श्रेणी कट ऑफ अंकसामान्य/ईडब्ल्यूएस 60% 90अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 55% 82.5अनुसूचित जाति (एससी) 55% 82.5अनुसूचित जनजाति (एसटी) 55% 82.5
ये भी पढ़ें:CBSE Board Exam 2022: इस तरह से करें 10वीं गणित पेपर की तैयारी, काम आएंगे ये टिप्सBoard Exams 2022: आखिरी समय पर ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, मेरिट लिस्ट में आएगा नाम
ऐसे तय होगा UPTET 2021 कट ऑफकट ऑफ (UPTET Cut Off) हमेशा इन बातों पर आधारित होता है- आवेदकों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई का स्तर और वैकेंसी या परीक्षा के लिए सीटों की संख्या. यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021 Cut Off) में अपने संभावित अंक कैलकुलेट करने के लिए आपको यूपीटीईटी 2021 आंसर की (UPTET 2021 Answer Key) चेक करनी होगी.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Teacher Eligibility Test, UP TET Exam Paper Leak, UPTET, UPTET Exam, UPTET Exam 2021, सरकारी नौकरी
Source link