UPTET 2021 Notification date releasing Soon UPTET 2021 preparation tips

admin

UPTET 2021 Notification date releasing Soon UPTET 2021 preparation tips



UPTET 2021 Time table : यूपीटेट के लिए आवेदन 07 अक्टूबर से शुरू होगा.UPTET 2021 Notification Date: ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन विंडो 25 अक्‍टूबर तक खुली रहेगी. हालांकि उम्‍मीदवार 26 अक्‍टूबर तक फीस का भुगतान कर सकते हैं. यूपीटेट 2021 परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें और तैयारी के टिप्‍स यहां जानें. UPTET 2021 Notification Date: उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के लिये रजिस्‍ट्रेशन 7 अक्‍टूबर से शुरू हो सकता है. रजिस्‍ट्रेशन के लिये उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा. आवेदन की प्रक्र‍िया 25 अक्‍टूबर तक जारी रहेगी और उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क जमा करने के लिये 26 अक्‍टूबर तक का वक्‍त मिलेगा.
राज्‍य के जो उम्‍मीदवार शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्‍हें यह राज्‍य स्‍तरीय परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद वह प्राइमरी, मिडल और हायर सेकेंडरी स्‍तर की शिक्षक की नौकरी प्राप्‍त कर सकेंगे. UPTET 2021 परीक्षा में सफल होने वाले उम्‍मीदवारों को राज्‍य की तरफ से जारी सरकारी शिक्षक पदों के लिये आवेदन के योग्‍य माना जाएगा. UPTET 2021 का स्‍कोर अगले पांच साल के लिये मान्‍य होता है.
UPTET 2021: ये जानना है जरूरी1. अनुमान के अनुसार UPTET 2021 परीक्षा 28 नवंबर को होगी और इसका आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा.2. परीक्षा के दौरान कोविड-19 नियमों का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा.3. परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.4. UPTET 2021 एडमिट कार्ड के साथ उम्‍मीदवारों को एक वैलिड आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा.5. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न और फाइनल शेड्यूल के बारे में पता चलेगा.6. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे की होगी और दूसरी दोपहर 2:30 बजे की.7. UPTET परीक्षा में MCQ आधारित प्रश्‍न होंगे.
UPTET 2021: ऐसे करें परीक्षा की तैयारी1. परीक्षा की तैयारी Latest UPTET 2021 Syllabus और Exam Pattern पर आधारित होनी चाहिए. सिलेबस अच्छे से समझें और उसके अनुसार ही तैयारी करें.2. UPTET Previous Year Papers की एनालिसिस जरूर पढ़ लें. साथ ही पिछले साल के पेपर भी सॉल्‍व करें.3. Mock Test देते रहें. इससे आपकी तैयारी और स्‍पीड दोनों अच्‍छी हो जाएगी.4. तैयारी के लिये NCERT Textbooks की भी मदद ले5. समय-समय पर Revision करना ना भूलें.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link