Uptet 2021 date uptet paper leak to be prevented by ban on smartphone

admin

Uptet 2021 date uptet paper leak to be prevented by ban on smartphone



नई दिल्ली (UPTET 2021). यूपीटीईटी पेपर लीक (UPTET Paper Leak) मामले ने काफी तूल पकड़ी थी. इस पेपर लीक मामले से जुड़े लोगों पर तुरंत कार्यवाही करने का आदेश जारी कर दिया गया था. यह घटना 28 नवंबर 2021 को हुई थी. इसके बाद यूपीटीईटी परीक्षा की नई तारीख 23 जनवरी 2022 घोषित की गई है (UPTET 2021 Date). इस परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना को रोकने की पूरी कोशिश की जाएगी (UPTET Exam).
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी और सेकेंडरी लेवल पर सरकारी टीचर (Sarkari Naukri) की भर्ती योग्यता मापने के लिए यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा (UPTET 2021 Date). इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं (UPTET 2021 Exam Centre). परीक्षा में नकल और पेपर लीक होने जैसी घटनाओं को रोकने के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे (UPTET Paper Leak). जानिए यूपीटीईटी पेपर के दौरान किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है (UPTET 2021 Updates).
1- परीक्षा कक्ष और हॉल परीक्षा से 1 घंटे पहले खुलेंगे (UPTET 2021 Exam Centre).2- पेपर शुरू होने से आधे घंटे पहले तक अभ्यर्थियों को अपनी सीट पर बैठ जाना है (UPTET 2021 Updates).3- केंद्र अधीक्षक की अनुमति के बगैर अभ्यर्थी अपनी सीट या परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ सकेंगे.
ये भी पढ़ें:UPPSC 2021: स्थगित हुआ UPPSC इंजीनियरिंग का पेपर! जानिए नई तारीखCareer Guidance: इन डिप्लोमा कोर्स के जरिए मिलेगी नौकरी, लड़कियों के लिए हैं बेस्ट
4- अभ्यर्थी अपने साथ कार्ड बोर्ड (Cardboard) या क्लिप बोर्ड (Flip Board) ला सकते हैं. हालांकि इन पर कुछ लिखा नहीं होना चाहिए. मेज की सतह समतल न होने पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.5- कक्ष निरीक्षक (शिक्षक), केंद्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य), स्टाफ और निरीक्षण पर आने वाले अफसरों और मजिस्ट्रेट के पास केंद्र के अंदर स्मार्टफोन (Smartphone Ban at UPTET 2021 Exam Centre) नहीं होना चाहिए. वे सिर्फ की-पैड वाला सामान्य फोन (Keypad Phone) बातचीत के लिए रख सकते हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Paper Leak, Teacher Eligibility Test, Teacher job, UP TET Exam Paper Leak, UPTET, सरकारी नौकरी



Source link