UPTET 2021 : यूपीटेट के लिए आवेदन 07 अक्टूबर से शुरू है.UPTET 2021: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राइमरी और जूनियर लेवल के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए होती है. यूपीटेट 2021 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास बीएड, डीएलएड या बीएलएड की डिग्री होनी आवश्यक है. नई दिल्ली. UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सात अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 2020 में यूपीटेट का आयोजन नहीं हो सका था. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार यूपीटेट में करीब 10 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में आज हम हम आपको बताएंगे यूपी टेट के बारे में खास बातें.
बता दें कि यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) प्राइमरी और जूनियर लेवल के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए होती है. यूपीटेट 2021 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास बीएड, डीएलएड या बीएलएड की डिग्री होनी आवश्यक है. अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना चाहिए की यूपीटेट एक पात्रता परीक्षा है. अभ्यर्थी इसे इसे शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया न समझें. इसके साथ ही यूपी टेट (UPTET) के अंतर्गत 2 तरह की परीक्षा आयोजित की जाती है. पहला प्रश्न पत्र कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए होता है जबकि दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है. खास बात यह है कि इस परीक्षा में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
ये भी पढ़ें – Sarkari Naukri : रेलवे में 10वीं पास के लिए 7,700 से अधिक नौकरियां, तुरंत करें आवेदनSarkari Naukri 2021: यहां हैं प्रोफेसर से लेकर क्लर्क की नौकरियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन
UPTET 2021: यूपी टीईटी की महत्वपूर्ण तारीखें
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्रारंभ- 7 अक्टूबर 2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर 2021
एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट करने की आखिरी तारीख- 27 अक्टूबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 17 नवंबर 2021
UP TET परीक्षा की तारीख- 28 नवंबर 2021
आंसर की जारी होने की तारीख- 2 दिसंबर 2021
रिजल्ट जारी होने की तारीख- 28 दिसंबर 2021
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link