UPSSSC PET 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2024) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आयोग ने पीईटी 2024 के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है. आयोग ने पीईटी 2024 परीक्षा ओएमआर शीट पर कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को इम्पैनल किए जाने के लिए टेंडर निकाले हैं. आयोग ने ई-टेंडर etender.up.nic.in पर अपलोड कर दिए हैं. भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए जल्द ही परीक्षा एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा. आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा एजेंसियां 7 अगस्त तक किसी भी तरह की पूछताछ कर सकती हैं.
परीक्षा एजेंसियों के चयन के लिए प्री बिड मीटिंग 14 अगस्त को शाम चार बजे होगी. इसके बाद कोरिएंडम या रिवाइज्ड डॉक्यूमेंट 28 अगस्त को जारी किया जाएगा. ई-टेंडर 29 अगस्त से दाखिल किए जाएंगे. ई-टेंडर सबमिशन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है. टेक्निकल ई बिड 20 सितंबर को खुलेगा.
ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए पीईटी पास होना जरूरी
उत्तर प्रदेश प्रशासन के ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए UPSSSC की पीईटी परीक्षा में पास होना जरूरी है. इसमें हर साल करीब 30 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल होते हैं. पीईटी स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है. पीईटी स्कोर यूपी एएनएम, मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई इंस्ट्रक्टर, सम्मलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक एवं वन्य जीव संरक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर जैसे पदों पर भर्ती होने के लिए जरूरी है.
पीईटी 2024 के लिए योग्यता और उम्र सीमा
पीईटी 2024 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है. उम्र सीमा की बात करें तो यह कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल है.
पीईटी 2024 का परीक्षा पैटर्न
पीईटी 2024 परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें 100 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Navy Bharti 2024 : नेवी में नौकरी का गोल्डेन चांस, सब लेफ्टिनेंट की निकली भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें
NIT के बीटेक के छात्रों पर पैसों की बारिश, हाईएस्ट 1.2 करोड़ पैकेज का जॉब ऑफर
Tags: Job and career, Jobs news, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 18:56 IST