नई दिल्ली. UPSSSC : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंडी परिषद संयुक्त भर्ती 2018 में आवेदन संबधी गलियां ठीक करने के लिए अभ्यर्थियों को मौका दिया है. संयुक्त संवर्ग रोड रोलर व नक्शानवीश भर्ती के लिए किए आवेदनों में गलतियां 20 सितंबर 2021 तक ठीक की जा सकती हैं. यूपीएसएसएससी ने नोटिस जारी करके कहा है कि अभ्यर्थियों के फोटो वेरीफिकेशन के दौरान कई आवेदनों में फोटो, हस्तारक्षर और जेंडर संबंधी गलतियां पाई गई हैं.
आयोग ने गलतियों वाले आवेदन फॉर्म की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. आयोग ने कहा है कि 20 सितंबर के बाद आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका नहीं दिया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार रोड रोलर और नक्शानवीश के कुल 16 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
ये होगा परीक्षा का पैटर्न
यूपीएसएसएससी द्वारा राज्य कृषि मंडी परिषद प्रतियोगात्मक परीक्षा 2018 का सिलेबस भी जारी किया जा चुका है. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी. इसका पेपर तीन भागों में होगा. पहले भाग में सामान्य ज्ञान के 30 प्रश्न 30 अंक के होंगे. दूसरे भाग में सामान्य हिंदी के 30 प्रश्न 30 अंक के होंगे. जबकि तीसरे भाग में विषय से संबंधित प्रश्न होंगे. इसें 40 प्रश्न 40 अंक के होंगे. इस तरह 100 अंक की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
यहां चेक करें अपने नाम
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri: इन सरकारी विभागों में निकली हैं बंपर नौकरियां, यहां देखिए सभी डिटेल्स
AP POLYCET Result 2021: AP POLYCET के परिणाम जारी, ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट और रैंक कार्डपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Bus fire in Saudi Arabia kills 42 Indian Umrah pilgrims
A bus carrying Umrah pilgrims, most of them reportedly from Hyderabad, caught fire in Saudi Arabia after colliding…

