UPSSSC Lekhpal Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC की ओर से यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई को किया जाना था, लेकिन इसे 31 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले भी परीक्षा 19 जून को होनी थी, जिसे 24 जुलाई के तक के लिए बढ़ा दिया गया था.
फिलहाल परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को इसके एडमिट कार्ड का इंतजार है. बता दें कि परीक्षा में 10 दिनों से भी कम समय बचा है, ऐसे में यूपीएसएसएससी की ओर से जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का एडमिट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा.
बताते चलें कि लेखपाल भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 8085 पद भरे जाएंगेm जिसमें सामान्य के लिए 3271 पद हैं. वहीं एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 798 पद आरक्षित हैं.
यूपी लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा में यूपी टीईटी में सफल होने वाले उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. परीक्षा क्लियर करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को चकबंदी स्कूल में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें-NHM UP Sarkari Naukri 2022: हेल्थ विभाग में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, नहीं देना होगा आवेदन शुल्क, 35000 मिलेगी सैलरीREET 2022 Admit Card: रीट 2022 का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोडब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Government jobs, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 16:25 IST
Source link