UPSESSB Recruitment 2022: यूपी में पीजीटी, टीजीटी टीचर भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

admin

UPSESSB Recruitment 2022: यूपी में पीजीटी, टीजीटी टीचर भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, अब इस तारीख तक करें अप्लाई



UPSESSB PGT TGT Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, UPSESSB ने एडेड अशासकीय विद्यालयों में पीजीटी एवं टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. जिसके बाद अब उम्मीदवार पदों के लिए 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. वही रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 10 जुलाई कर दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 2 जुलाई निर्धारित थी.
यूपीएसईएसएसबी ने नोटिस जारी कर आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाने के संबंध में सूचना दी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं.
गौरतलब है कि यूपीएसईएसएसबी ने उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त एड्रेस विद्यालयों में टीजीटी के 3539 एवं पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती के लिए 8 जून 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके बाद 9 जून से भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी.
बताते चलें कि टीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और बीएड पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं पीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में पीजी पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दी जा रही नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर भर्ती की सभी जानकारी चेक कर सकते हैं.
UPSESSB Recruitment 2022 Notification
ये भी पढ़ें-NEET UG 2022: 1.72 लाख सीटें, 18 लाख आवेदक, परीक्षा 17 जुलाई को; यहां जानें सब कुछRailway Sarkari Naukri 2022: 10वीं हैं पास, तो रेलवे में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, 56000 होगी सैलरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Government jobs, Government teacher jobFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 15:31 IST



Source link