Last Updated:April 23, 2025, 14:55 ISTUPSC Topper Shakti Dubey: शक्ति दुबे ने UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा में पहली रैंक हासिल की. प्रयागराज की रहने वाली शक्ति ने दिल्ली में तैयारी की.शक्ति दुबे ने कहा कि उनके पिता को विश्वास था कि वह आईएएस जरूर ब…और पढ़ेंUPSC Topper, upsc topper Shakti Dubey, UPSC Civil Services: यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंची प्रयागराज.हाइलाइट्सशक्ति दुबे ने UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा में पहली रैंक हासिल की.शक्ति को आईएएस बनने की प्रेरणा अपने पिता से मिली.शक्ति ने पांचवे प्रयास में यह सफलता हासिल की.UPSC Topper, Shakti Dubey AIR 1: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा में शक्ति दुबे ने पहली रैंक हासिल की. शक्ति दुबे प्रयागराज की रहने वाली हैं. वह दिल्ली में रहकर तैयारी करती थीं. यूपीएससी के नतीजे आने के बाद शक्ति दुबे आज वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से संगम नगरी प्रयागराज पहुंची. प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों व करीबियों बुके देकर और फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. प्रयागराज पहुंचने पर सबसे पहले शक्ति दुबे ने पिता देवेंद्र कुमार दुबे और ताऊ ए के दुबे का आशीर्वाद लिया. पिता और ताऊ ने उन्हें मिठाई खिलाई और माला पहनाकर बधाई दी.इस मौके पर न्यूज 18 ने आईएएस टॉपर शक्ति दुबे से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
Shakti Dubey UPSC AIR 1: पिता से मिली आईएएस बनने की प्रेरणा न्यूज 18 से बातचीत में शक्ति दुबे ने कहा कि उन्हें आईएएस बनने की प्रेरणा अपने पिता से मिली और वही उनके लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं. बता दें कि शक्ति के पिता यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. शक्ति दुबे ने कहा कि उनसे ज्यादा उनके पिता को यह विश्वास था कि वह आईएएस बनेंगी, लेकिन वह यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा टॉप कर जाएंगी. इसका उन्हें कतई अंदाजा नहीं था. उन्होंने कहा कि माता-पिता और भाई बहनों के सहयोग और आशीर्वाद से आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं. शक्ति दुबे ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया.
साइंस बैकग्राउंड, फिर भी चुना ये सब्जेक्ट शक्ति दुबे ने साइंस बैकग्राउंड से पढाई की.इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज के लिए पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशनशिप सब्जेक्ट का चुनाव किया. इस बारे में शक्ति दुबे का कहना है कि यह उनकी पसंद थी और इससे उन्हें काफी मदद भी मिली. उन्होंने पांचवे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों से कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए गंभीरता और निरंतरता बनाए रखना बहुत जरूरी है. उन्होंने सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर कहा कि इसका इस्तेमाल बिल्कुल बंद नहीं करना चाहिए, बल्कि एक बैलेंस रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट और थोड़ा बहुत सोशल मीडिया का उपयोग करें, लेकिन किताबें पढ़ना भी जरूरी है.शक्ति दुबे ने कहा कि आईएएस बनने के बाद वह महिलाओं की शिक्षा और उनके कल्याण के लिए भी काम करना चाहती हैं.
First Published :April 23, 2025, 14:53 ISThomecareerShakti Dubey: पापा को विश्वास था- मैं IAS बनूंगी, टॉपर बनने का नहीं था अंदाज