शाश्वत सिंह/झांसी. संघ लोक सेवा आयोग के नतीजे घोषित हो गए हैं. नतीजों में झांसी के रहने वाले एक युवक ने भी कामयाबी हासिल की है. झांसी के सीपरी बाजार में रहने वाले गौरव यादव ने 503 वीं रैंक हासिल किया है . नतीजे आने के बाद से ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. गौरव यादव ने बताया कि वह एक आईपीएस अधिकारी के तौर पर कार्य करना चाहते हैं. पूर्व के नतीजों के आधार पर उन्हें आईपीएस कैडर मिलने की पूरी संभावना है.गौरव के पिता श्याम सुंदर यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं. झांसी में लंबे समय तक सेवाएं देने के बाद वह फिल्हाल आगरा में तैनात हैं. उनकी माताजी मीरा यादव एक गृहणी हैं. गौरव ने बताया कि हिंदू कॉलेज से स्नातक के दौरान वह राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में कार्य करते रहे. वहां ग्रामीण क्षेत्रों में काम करते हुए भी उन्होंने तय किया कि बतौर प्रशासनिक अधिकारी वह काम करना चाहते हैं. इकोनॉमिक्स से स्नातक करने के बाद ही वह तैयारी में जुट गए.नियमित पढ़ाई और यूट्यूब ने की मददगौरव ने बताया कि वह नियमित तौर पर 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे. इसके साथ ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी कुछ वीडियोज देख कर भी तैयारी करते थे. मूड फ्रेश करने के लिए दोस्तों से बात करते थे. उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में इंटरव्यू राउंड में थोड़े कम नंबर मिलने की वजह से चयन नहीं हो पाया था. लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तैयारी में जुटे रहे. अपनी कामयाबी का श्रेय वह अपने माता-पिता और बड़े भाई को देते हैं..FIRST PUBLISHED : May 23, 2023, 20:30 IST
Source link