UPSC Result 2022 : यूपीएससी रिजल्ट 2022 में सेलेक्ट होने वालों की कई कहानियां काफी प्रेरित करने वाली हैं. गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की पृष्ठभूमि वाले परिवार के युवाओं की सफलता की कहानियां जानकार आप उन्हें सेल्यूट करेंगे. ऐसी एक कहानी है एक बस ड्राइवर के बेटे मोइन अहमद की. साल 2019 से यूपीएससी की तैयारी कर रहे मोइन ने अपने चौथे प्रयास में कामयाबी पाई है. उनकी 296 रैंक आई है. मुरादाबाद जिले के जटपुरा गांव निवासी मोइन के पिता रोडवेज में संविदा पर बस ड्राइवर हैं. पूरे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोइन की मां तसलीम जहां हाउसमेकर हैं. मोइन कुल चार भाई और एक बहन हैं. बड़े भाई दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. मोइन दूसरे नंबर पर हैं. मोइन बताते हैं कि परिवार में तमाम आर्थिक मुश्किलें हैं. लेकिन उन्हें कभी इन परिस्थितियों से डर नहीं लगा. उन्हें अपने आसपास की समस्याएं देखकर सिविल सेवा में ख्याल आया. लेकिन जब तैयारी के लिए कोचिंग के बारे में सोचा तो आर्थिक समस्या पहले से ही दीवार बनकर खड़ी मिली. मोइन ने इस बाधा को पार करने के लिए 2016 में एक साइबर कैफे शुरू किया. अगले दो साल तक साइबर कैफे के जरिए कोचिंग के लिए पैसे जुटाए और 2019 में कोचिंग के लिए दिल्ली चले गए.
दिल्ली में रहने के लिए लेना पड़ा लोन
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP MLC Election: हार तय होने के बाद भी अखिलेश यादव ने क्यों उतारा प्रत्याशी?, ये है खास रणनीति
Lucknow News: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आज होगा उद्घाटन, लखनऊ के इन रूट से बचकर निकलें
1 साल में तीन-तीन DGP फिर भी खाली है UP पुुलिस के ‘मुखिया’ का सरकारी बंगला, जानें वजह
UP के बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी बड़ी राहत, नई दरों में नही हुई कोई बढ़ोत्तरी
नए संसद भवन पर मायावती का केंद्र को समर्थन, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- मुर्मू के खिलाफ क्यों लड़े चुनाव?
UPSC Results 2022: IPS बनने की थी जिद्द, 36 लाख की नौकरी छोड़ी, तीन बार फेल, चौथी बार में सफल
बाराबंकी में ‘पनीर मोमोज’ ग्राहकों की पहली पसंद, कई वैरायटी और बहुत कुछ… जान लीजिए दुकान का पता
Lucknow Weather Update: लखनऊ में तेज बारिश से लोगों को मिली राहत, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
सिर्फ 22 साल की उम्र में इस छात्रा को मिला लाखों का पैकेज, देश की 3 बड़ी कंपनियों ने दिया ऑफर
यूपीएससी टॉपर्स ने दिए ऐसे टिप्स, 90% लोगों को नहीं होंगे मालूम, फॉलो कर लिया तो सेलेक्शन पक्का
UPSC Result 2022 : यूपीएससी के पांचवें अटेम्प्ट में अनुभव सफल, पत्नी पहले से हैं IAS अफसर
उत्तर प्रदेश
मोइन बताते हैं कि दिल्ली आकर कुछ दिन में ही बचत के रुपये खत्म हो गए. इसके बाद दिल्ली में रहने के लिए उन्हें ढ़ाई लाख का लोन लेना पड़ा. जिसमें से अब तक एक लाख रुपये चुका चुके हैं. मोइन बताते हैं कि उन्हें हमेशा से ही जोखिम लेने की आदत है. जब साइबर कैफे चलाकर उन्हें हर महीने 30 से 40 हजार रुपये तक कमाई हो रही थी तो उन्होंने यूपीएससी क्रैक करने के सपने लेकर दिल्ली आना चुना.
नेट-जेआरएफ पास हैं मोइन
मोइन ने पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. साथ ही नेट जेआरएफ भी क्वॉलिफाई हैं. उन्होंने यूपीएससी के मेन्स में भी पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन रखा था. मोइन बताते हैं कि उन्होंने यूपीएससी का फर्स्ट अटेम्प्ट तो तैयारी शुरू करने के तीन महीने के भीतर ही दे दिया था. लेकिन उस समय कुछ समझ में नहीं आया. दूसरे प्रयास में थोड़ा पढ़कर दिया. लेकिन इसमें भी असफल रहे. इसी तरह तीसरे प्रयास में भी असफलता हाथ लगी. लेकिन चौथे अटेम्प्ट में उन्होंने अपनी पिछली गलतियों को ठीक करते हुए चरणबद्ध तरीके से तैयारी की.
प्रतिदिन 7-8 घंटे करते थे पढ़ाई
मोइन बताते हैं कि वह प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ाई करते थे. उन्हें सोशल मीडिया से भी परहेज नहीं था. बल्कि उन्होंने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बना रखा है और सभी मंत्रालयों को फॉलो करते हैं. इससे उन्हें किसी मंत्रालय की नई योजना के बारे में या गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल जाती थी.
40 मिनट चला था इंटरव्यू
मोइन का यूपीएससी इंटरव्यू करीब 40 मिनट चला था. इस दौरान तथ्यात्म की बजाए समझ वाले सवाल काफी पूछे गए थे. सबसे पहला सवाल तो यही पूछा गया था कि मुराबाद का डीएम बनाया जाए तो क्या करोगे. मोइन ने स्काउट गाइड किया है तो उनसे पूछा गया कि इसमें रहकर उन्होंने क्या सीखा. इसके अलावा ग्लासगो और जी 20 से संबंधित सवाल भी पूछे गए थे.
ये भी पढ़ें
UPSC Results 2022: IPS बनने की थी जिद्द, 36 लाख की नौकरी छोड़ी, तीन बार फेल, चौथी बार में सफल
UPSC Result 2022 : मुंबई की झोपड़पट्टी में रहने वाले मोहम्मद हुसैन बनेंगे अफसर, पास की UPSC परीक्षा
.Tags: Success Story, UPSC results, Upsc topperFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 05:41 IST
Source link