UPSC, JEE, NEET में हालातों से लड़कर इन लोगों पाई सफलता, ऐसे लिखीं बुलंदियों को छू लेने वाली कहानी

admin

UPSC, JEE, NEET में हालातों से लड़कर इन लोगों पाई सफलता, ऐसे लिखीं बुलंदियों को छू लेने वाली कहानी

01 NEET Success Story: राजस्थान के नागौर जिले के एक छोटे से गांव खारिया से ताल्लुक रखने वाली रूपा यादव की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं. उन्होंने NEET UG 2017 पास करके राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई. वर्तमान में एक डॉक्टर, दो बच्चों की मां और NEET PG 2024 की उम्मीदवार, रूपा ने यह मुकाम तब हासिल किया जब वह अपने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल के तौर पर कार्यरत थीं. रूपा की जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही. जब वह NEET की तैयारी कर रही थीं, तो उन्हें खेती में मदद करनी पड़ती थी और रसोई के काम निपटाने के बाद पढ़ाई के लिए समय निकालना पड़ता था. शिक्षा के प्रति उनके जज्बे ने हर मुश्किल को पार कर दिया. रूपा की शादी महज आठ साल की उम्र में शंकर लाल से कर दी गई थी, जो उनसे चार साल बड़े थे. शादी के बाद भी उनकी पढ़ाई जारी रही. कक्षा 10 में 84% अंक हासिल करके उन्होंने यह साबित कर दिया कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों, मेहनत से सब संभव है.

Source link