Last Updated:April 23, 2025, 06:44 ISTUPSC 2024 Topper: अमेठी के अंकुर त्रिपाठी ने UPSC 2024 में 50वीं रैंक हासिल की. किसान के बेटे अंकुर ने चौथे प्रयास में IPS बनकर हैदराबाद में ट्रेनिंग की और पांचवें प्रयास में IAS बने. उनके पिता सीमेंट की दुकान …और पढ़ेंUPSC 2024 Topper: अमेठी के अंकुर त्रिपाठी बने आईएएस हाइलाइट्सअमेठी के अंकुर त्रिपाठी ने UPSC में 50वीं रैंक हासिल की.अंकुर वर्तमान में हैदराबाद में IPS की ट्रेनिंग कर रहे हैं.अंकुर के UPSC चयन से इलाके में खुशी का माहौल है.अमेठी. अमेठी जिले के किसान के बेटे ने IAS अफसर बनकर इतिहास रच दिया है. अंकुर त्रिपाठी ने UPSC में 50वीं रैंक हासिल की है. चौथे प्रयास में 713 रैंक लाकर अंकुर IPS अफसर बने थे. पांचवें प्रयास में टॉप रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया. अंकुर के पिता सीमेंट की दुकान चलाते थे. कठिनाइयों के बावजूद परिवार के सहयोग से अंकुर ने बड़ी सफलता हासिल की. वर्तमान में अंकुर हैदराबाद में IPS की ट्रेनिंग कर रहे हैं. अंकुर अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पूरे चोपाई मिश्र कचनाव गांव के रहने वाले हैं.
UPSC के परिणाम में जिले के होनहार अंकुर ने 50वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. अंकुर के पिता गांव में खेती करते हैं. अंकुर के UPSC में चयन होने से इलाके में खुशी की लहर है. अंकुर त्रिपाठी का जन्म 1993 में एक सामान्य परिवार में हुआ था. उनके पिता सुरेंद्र नारायण एक सामान्य परिवार से हैं. अंकुर की पढ़ाई डीएवी कॉलेज कुमार गंज से शुरू हुई और 12वीं की पढ़ाई विद्या मंदिर से की. इसके बाद अंकुर ने महामना मदन मोहन मालवीय कॉलेज गोरखपुर से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया. अंकुर को बचपन से सिविल सर्विस में जाने का शौक था. ग्रेजुएशन के बाद चौथे प्रयास में अंकुर का चयन IPS में हो गया. इस समय अंकुर हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं. अंकुर ने अपना प्रयास जारी रखा और इस बार UPSC में 50वीं रैंक हासिल की.
अंकुर ने बताया कि उनके माता-पिता, भाई-बहन और चाचा-चाची ने लगातार उनका सहयोग किया. पारिवारिक सहयोग से आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. अंकुर के पिता सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि वह गांव के पास बाजार में एक छोटी सी सीमेंट की दुकान चलाते थे. उसी में मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ाया-लिखाया. उन्होंने बताया कि वह अपनी सारी कमाई बच्चों की पढ़ाई में लगाते गए. अचानक कोरोना आ गया और लॉकडाउन लग गया, जिससे दुकान भी बंद हो गई. बच्चों को पढ़ाना और कठिन हो गया, लेकिन उन्होंने प्रयास जारी रखा और गांव में खेती करने लगे. यह बताते हुए अंकुर के पिता भावुक हो गए. फिलहाल अंकुर के UPSC में चयन से इलाके में खुशी का माहौल है. अंकुर के रिश्तेदार डॉ. प्रदीप तिवारी सहित अन्य स्थानीय लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 23, 2025, 06:44 ISThomeuttar-pradeshकिसान का बेटा बना IAS, अमेठी के अंकुर त्रिपाठी को UPSC में मिली 50वीं रैंक