Pakistan Cricket Board: चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हाहाकार मचा हुआ. 29 साल बाद उसे किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला, लेकिन मोहम्मद रिजवान की टीम ने सबका दिल तोड़ दिया. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) लगातार एक्शन में है. उसने टी20 में मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटाने मन बना लिया है. वहीं, हेड कोच आकिब जावेद की भी छुट्टी तय नजर आ रही है.
सकलैन बन सकते हैं कोच
द न्यूज ने सूत्रों के हवाले से शनिवार को खुलासा किया कि पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं. पीसीबी निराशाजनक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के बाद टीम को स्थिर करना चाहता है. सूत्रों के अनुसार, सकलैन ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ बैठक के बाद भूमिका के लिए सहमति व्यक्त की है. वह पाकिस्तान के आगामी न्यूजीलैंड दौरे से पहले अपनी जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं. पाकिस्तानी टीम को वहां 16 मार्च से 5 अप्रैल तक पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Semi-Final Schedule: भारत की जीत से तय हुआ सेमीफाइनल का शेड्यूल, नोट कर लें डेट और टाइम
पहले किया था इनकार
सकलैन ने पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में कार्य किया था. उनसे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पद के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन कथित तौर पर टीम चयन, विशेष रूप से ऑलराउंडर शादाब खान की भूमिका से संबंधित चिंताओं के कारण उन्होंने इनकार कर दिया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, टीम एक भी मैच जीतने में नाकाम रही.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली…कौन है बेस्ट? महान क्रिकेटर ने बताया फेवरेट बल्लेबाज का नाम
12 मार्च से पहले हो सकता है ऐलान
पीसीबी को उम्मीद है स्पिन गेंदबाजी में सकलैन की विशेषज्ञता और उनके पूर्व कोचिंग अनुभव से टीम को लाभ मिलेगा. बोर्ड उनकी कोचिंग में 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को तैयार करना चाहता है. सकलैन की नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है. 12 मार्च को टीम न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी. उससे पहले नए कोच के नाम का ऐलान हो सकता है.