प्रयागराज. यूपी लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड- 2 पुरुष-महिला परीक्षा 2021 का चयन परिणाम निरस्त कर दिया है. आयोग ने औपनिबंधिक रूप से घोषित चयन परिणाम निरस्त कर नवीन चयन परिणाम घोषित कर दिया है. नवीन चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट upsc.up.nic.in पर उपलब्ध है.
55 अभ्यर्थी चयन सूची से बाहरस्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड- 2 पुरुष-महिला परीक्षा 2021 के पुराने परिणाम को निरस्त कर जो नई सूची जारी की गई है. उसमें 55 अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये 55 अभ्यर्थी श्रेष्ठता व आयोग द्वारा निर्धारित मानक से कम अंक के कारण बाहर किए गए हैं, जबकि 146 अभ्यर्थी श्रेष्ठता के आधार पर चयन परिणाम में शामिल किया गया है. यह जानकारी यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी.
जनवरी में जारी हुआ था परिणामयह चयन परिणाम 4 जनवरी 2022 को औपबंधिक रूप से घोषित किया गया था, जिसके बाद अनुभव के अंकों के संबंध में हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई थी. इस मामले में हाईकोर्ट के 26 अप्रैल के अंतरिम आदेश से आयोग ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति गठित की थी. विशेषज्ञ समिति ने अनुभव प्रमाण पत्रों की दोबारा जांच की. समित की रिपोर्ट पर पूर्व में औपबंधिक रूप से चयनित 55 अभ्यर्थी श्रेष्ठता व आयोग द्वारा निर्धारित मानक से कम अंक वाले पाए गए. जिन्हें चयन सूची से बाहर कर दिया गया है.
स्टाफ नर्स के पदों पर 3105 अभ्यर्थी सफलस्टाफ नर्स ग्रेड 2 के 4743 पदों के सापेक्ष 3105 अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गए हैं.1638 पदों पर आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम आर्हता मानक पूरा न करने वाले अभ्यर्थी उपलब्ध ना होने के चलते सीटें रिक्त रह गई हैं. आयोग ने इन पदों को कैरी फॉरवर्ड कर दिया है. नवीन परिणाम में सफल घोषित अभ्यर्थियों को वांछित अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा.रिजल्ट से संबंधित प्राप्तांक व श्रेणी वार/ पदवार कटऑफ अंक जल्द वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Government jobs, Jobs news, UPPSCFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 18:24 IST
Source link