UPPSC RO/ARO Exam Date: यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा स्थगित, अब कब होगा एग्जाम? पढ़ें तमाम डिटेल

admin

UPPSC RO/ARO Exam Date: यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा स्थगित, अब कब होगा एग्जाम? पढ़ें तमाम डिटेल

UPPSC RO/ARO Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्री परीक्षा 2023 को लेकर अहम कदम उठाया है. परीक्षार्थियों के विरोध और आंदोलन को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. अब आयोग ने परीक्षा से जुड़े मुद्दों की जांच और समाधान के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है.वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह बने समिति अध्यक्षइस कमेटी का नेतृत्व वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह करेंगे. इसके साथ ही आयोग के अन्य सदस्य प्रोफेसर डॉ. राम प्यारे, योगेश कुमार शुक्ला (सेवानिवृत्त आईएएस) और प्रेम प्रकाश पाल (सेवानिवृत्त पीसीएस) को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.परीक्षा की नई तारीख पर विचार-विमर्श जारीपहले यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2024 को तीन पालियों में आयोजित होनी थी. लेकिन आंदोलन के चलते इसे स्थगित करना पड़ा. अब समिति अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी, जिसके आधार पर परीक्षा की अगली तारीख तय की जाएगी.आयोग ने दी आधिकारिक जानकारीइस संबंध में आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है. आयोग ने कहा है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा. इस परीक्षा से जुड़े उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि नई तारीखों और अन्य सूचनाओं की जानकारी समय पर मिल सके.FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 18:03 IST

Source link