UPPSC Result 2023: यूपीपीएससी पीसीएस 2023 परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा का रिजल्ट देर रात जारी की गई है. वहीं यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा में प्रतापगढ़ से सटे भगवा गांव के रहने वाले अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने 19वीं रैंक हासिल की हैं. उनका चयन SDM पद के लिए हुआ है. टॉप 20 में जगह बनाने वाले अंकित के घर में खुशी का माहौल बना हुआ है.
यूपीपीएससी पीसीएस 2023 की परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल करने वाले अंकित तिवारी लखनऊ में इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. अब उनके SDM बनने पर परिजनों के साथ इलाके में भी खुशी का महौल बना हुआ है. अंकित के पिता बद्री विशाल तिवारी एक किसान हैं जबकि उनकी अनामिका पांडेय प्राइमरी टीचर हैं. अंकित अपने भाई और बहन में सबसे बड़े हैं.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की बीएससी, एमएससी की पढ़ाई पीसीएस की परीक्षा में टॉप 20 में जगह बनाने वाले अंकित शहर के केपी कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की हैं. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी और केमेस्ट्री से एमएससी की पढ़ाई पूरी की हैं. इसके बाद वर्ष 2012 में अंकित का चयन इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर हो गया था. इसके बाद भी उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखा और UPPSC की परीक्षा को पास करके अब SDM बनेंगे.
नौकरी के साथ की UPPSC की तैयारीअंकित ने नौकरी के साथ ही यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा की तैयारी जारी रखा और पीसीएस 2023 की परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल करने में कामयाब रहे हैं. उनकी पत्नी आकांक्षा पांडेय भी वर्ष 2017 में कॉमर्शियल टैक्स अफसर (CTO) बनीं और यह भी अंकित के साथ लखनऊ में ही तैनात हैं. इनका दो साल का एक बेटा आरव है.
.Tags: Sarkari Result, SDM, Success Story, UPPSCFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 05:01 IST
Source link