UPPSC Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा-2020 के अंतर्गत जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2 तथा प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2 के पदों का मुख्य परीक्षा का रिजल्ट (UPPSC Result 2022) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (UPPSC Exam) में शामिल हुए हैं, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UPPSC Result 2022) चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में 78 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को रद्द कर दी गई.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppsc.up.nic.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (UPPSC Result 2022) चेक कर सकते हैं. सात ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना रिजल्ट (UPPSC Result 2022) चेक कर सकते हैं. लोक सेवा आयोग ने 564 पदों के लिए 29 अगस्त 2020 को भर्ती निकाली थी. इसकी प्रारंभिक परीक्षा एक अगस्त 2021 को हुई थी, जिसके लिए 73792 उम्मीदवार पंजीकृत थे. परीक्षा में 38039 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसका रिजल्ट1 अक्टूबर 2021 को घोषित किया गया, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 1283 उम्मीदवार सफल हुए थे. मुख्य परीक्षा 26 एवं 28 नवंबर को कराई गई थी.
UPPSC Result के तहत निरस्त की गई उम्मीदवारों की संख्या
प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/ खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2 में निरस्त की गई उम्मीदवारों की संख्या- 24वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (शस्य शाखा) में निरस्त की गई उम्मीदवारों की संख्या- 8वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (वनस्पति शाखा) में निरस्त की गई उम्मीदवारों की संख्या-5वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (पौध संरक्षण शाखा) में निरस्त की गई उम्मीदवारों की संख्या-5वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (रसायन शाखा) में निरस्त की गई उम्मीदवारों की संख्या- 4वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (विकास शाखा) में निरस्त की गई उम्मीदवारों की संख्या- 25विज्ञापित अर्हता धारित न करने एवं अंतिम तिथि तक अनिवार्य अर्हता न होने पर निरस्त की गई उम्मीदवारों की संख्या- 5आवेदन पत्र के साथ कोई शैक्षिक अभिलेख संलग्न न होने पर निरस्त की गई उम्मीदवारों की संख्या-2
UPPSC Result 2022 ऐसे करें चेक
UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाए.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.एक PDF फाइल खुलेगी.अपना UPPSC Result 2022 चेक करें और इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…आपके पास है ये योग्यता, तो CRPF में बिना परीक्षा बन सकते हैं अधिकारीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UPPSCFIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 08:33 IST
Source link