UPPSC Postponed: एक, दो नहीं, चौथी बार स्थगित हुई UP PCS परीक्षा, जानें अब कब होगी?

admin

UPPSC Postponed: एक, दो नहीं, चौथी बार स्थगित हुई UP PCS परीक्षा, जानें अब कब होगी?

UPPSC PCS Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस परीक्षा (PCS Exam) को लेकर मचे बवाल के बीच आयोग ने छात्रों की मांगें मान ली हैं. असल में प्रतियोगी छात्र कई दिनों से यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ की वन शिफ्ट वन डे एग्जाम कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रतियोगी छात्र इन परीक्षाओं के दो दिन कराए जाने का विरोध कर रहे थे. लगातार कई दिनों से हो रहे प्रदर्शन के बाद आज शासन स्तर पर विचार-विमर्श के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव ने वन शिफ्ट वन डे एग्जाम की घोषणा की. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये परीक्षाएं कब होंगी.

17 मार्च को होनी थी परीक्षायूपीपीएससी की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित होनी थी. इसी बीच 11 फरवरी को आरओ-एआरओ की परीक्षा का पेपर लीक हो गया, जिसके बाद यूपीपीएससी को पीसीएस समेत पांच परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद यूपी पीसीएस की परीक्षा जून में कराई जानी थी, लेकिन उस समय भी यह परीक्षा नहीं हो सकी.

फिर अक्टूबर में होनी थी परीक्षायूपीपीएससी ने पीसीएस प्रीलिम्स की परीक्षा 27 अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया. आयोग ने 26 और 27 अक्टूबर को परीक्षा कराने के लिए 51 जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी, लेकिन पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं होने के कारण आयोग ने एक बार फिर अक्टूबर की पीसीएस परीक्षा स्थगित कर दी.

दिसंबर में होनी थी परीक्षाउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अक्टूबर महीने में नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया, जिसमें यूपी पीसीएस की परीक्षा के लिए 7 और 8 दिसंबर की तारीख घोषित की गई थी. इसी को लेकर प्रतियोगी छात्र बिफर पड़े. उनकी मांग थी कि यह परीक्षा वन शिफ्ट वन डे में कराई जाए, जिसके बाद आयोग ने आज 14 नवंबर को परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया, लेकिन अभी नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.

UPPSC: किस DM को प्रदर्शनकारियों ने दे डाली नसीहत, कहा-आप भी नहीं होते IAS!

आयोग ने क्या कहायूपीपीएससी की ओर से कहा गया है कि पीसीएस परीक्षा के लिए वन शिफ्ट वन डे एग्जाम की मांग मान ली गई है. आरओ और एआरओ परीक्षा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसके बाद अगला निर्णय लिया जाएगा.

RO,ARO को लेकर मचा है बवाल, 10 लाख ने किए हैं आवेदन, कितनी होती है सैलेरी?
Tags: Govt Jobs, Sarkari Naukri, UPPSC, UPSC, Upsc exam, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 17:34 IST

Source link