UPPSC PCS Result : यूपी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 10 में आठ महिलाएं, दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर

admin

UPPSC PCS Result : यूपी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 10 में आठ महिलाएं, दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर



UPPSC PCS 2022 Result : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपी पीसीएस 2022 में अंतिम रूप से 364 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. आगरा की दिव्या सिकरवार ने यूपी पीसीएस 2022 में टॉप किया है. उन्होंने नंबर-1 रैंक हासिल की है. जबकि लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल किया है. इसी तरह बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे, उत्राखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर रही हैं.

यूपी के अंबेडकर नगर जिले के कुमार गौरव पांचवें और लखनऊ की सल्तनत परवीन छठवें नंबर पर रही हैं. वहीं, मध्य प्रदेश की मोनिशा बानो सातवें नंबर पर जगह बनाई है. आगरा की ऐश्वर्या दुबे नौवें और गोंडा के संदीप कुमार तिवारी 10वें स्थान पर हैं. इस तरह टॉप 10 में से 8 महिलाएं हैं. आयोग ने यह भी दावा किया है कि यूपी पीसीएस 2022 भर्ती प्रक्रिया रिकॉर्ड 10 महीने में पूरी की गई है. यूपी पीसीएस 2022 का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.

इंटरव्यू के लिए बुलाए गए थे 1071 कैंडिडेट 

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, गिनीज बुक में है नाम, 5 बच्चों से शुरू हुए स्कूल में अब पढ़ते हैं 58000 से ज्यादा स्टूडेंट्स

Video: ‘बिहार में का बा’ Season 2 लेकर आईं नेहा सिंह राठौर, जदयू ने सिकोड़ी नाक तो भाजपा से मिली शाबाशी!

Lucknow News: ब्रिटिश बुक डिपो के मालिक ने घर पर सजाई किताबों की दुनिया, पूर्व PM थे मुरीद

Crime News: 24 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं, हत्या कर जलाया गया लड़की का चेहरा… क्या कर रही लखनऊ पुलिस?

UPPSC PCS Topper : दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर, किसी ने चौथी बार पास की PCS परीक्षा तो किसी ने की सेल्फ स्टडी

पीछा नहीं छोड़ रहा अतीक का अतीत! एक और केस में आरोप तय, माफिया को फिर होगी सजा?

UP: सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सहारे 2024 के लोकसभा चुनाव की आस

SSC Recruitment 2023: 10वीं, ग्रेजुएट के लिए SSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, होगी अच्छी सैलरी

Lucknow Viral Video: SUV से खतरनाक स्टंट करना पड़ा भारी, रील बनाने के चक्कर में कटा हजारों का चालान

OMG! तलाक की जगह सेटलमेंट! दो बीवियों ने फिल्मी ढंग से बांटा पति, कोर्ट ने भी कहा ‘ठीक है, केस खत्म’

उत्तर प्रदेश

यूपीपीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम यूपी लोक सेवा आयोग ने 9 फरवरी 2023 को घोषित किया था. मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर 1071 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू के लिए सफल घोषित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 20 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया. इंटरव्यू में कुल 23 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे.

कुल तीस प्रकार के पदों पर होनी थी भर्ती 

इस भर्ती में 30 अलग-अलग प्रकार के पद उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाअधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला कमांडेंट होमगार्ड,कोषाधिकारी/लेखा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी श्रेणी एक, सहायक नगर आयुक्त, अधीक्षक कारागार, जिला कमांडेंट होमगार्ड,उपनिबंधक, नायब तहसीलदार आदि सम्मिलित है. सभी प्रकार के पदों की कुल संख्या 383 है. 30 प्रकार के पदों में तीन प्रकार के पदों का चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा है. केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन वाले पदों की कुल संख्या 10 है. शेष 27 प्रकार के पदों का चयन का आधार लिखित परीक्षा और इंटरव्यू है. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होने वाले कुल 373 पद भर्ती में शामिल रहे.

19 रिक्तियों पर नहीं हुई भर्ती 

इस भर्ती में व्यवस्था अधिकारी राज संपत्ति विभाग की एक, व्यवस्थापक राज्य संपत्ति विभाग की 16 एवं रसायनज्ञ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की दो रिक्तियां उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध ना होने के चलते रिक्त रह गई हैं. सफल घोषित 364 अभ्यर्थियों में 53 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न अभिलेखों के कमी के चलते औपबंधिक है. औपबंधिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के रिजल्ट के सामने “Prov” अंकित है. यूपी लोक सेवा आयोग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ ने रिजल्ट घोषित किया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Exam Results, Up news in hindi, UPPSCFIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 20:19 IST



Source link